तीन करोड़ साठ लाख रुपये की लागत से होगा जसपुर की सड़कों का पुनर्निर्माण

0
259

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : विधानसभा क्षेत्र में तीन करोड़ साठ लाख रुपये की लागत से सड़कों का पुनर्निर्माण होगा। मुख्यमंत्री के सड़कों के पुनर्निर्माण को वित्तीय स्वीकृति दिए जाने पर भाजपाइयों ने आभार प्रकट किया है।

पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विभिन्न मार्गों के पुनर्निर्माण के प्रस्ताव दिए गए थे। जिनके लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है। इसके तहत जसपुर-भूतपुरी मार्ग उत्तराखंड बॉर्डर तक का पुनर्निर्माण लागत 135 लाख, धर्मपुर चौराहे से रायपुर मार्ग का निर्माण लागत 65 लाख, जसपुर नगर में मुख्य मार्ग के दोनों किनारों पर टाइल्स मार्ग का पुनर्निर्माण लागत 160 लाख, तीनों मार्गों के पुनर्निर्माण की वित्तीय स्वीकृति दे दी है।

शीघ्र ही निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रारंभ किया जाएगा। सड़कों के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति होने पर पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने विधानसभा क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, डॉ. सुदेश चौहान, सुधीर विश्नोई, राजकुमार चौहान, राजकुमार गुम्बर, गौतम गिरी, सतीश फौजी, तरुण गहलौत, अभिषेक चौहान, मनप्रीत लाडी, सरवन सिंह, ब्रह्मानन्द लाहौरी, बृजेश चौहान, पीयूष जोशी, मनदीप चौधरी, जितेंद्र चौधरी, हृदयेश चौहान, अनिल चौहान आदि उपस्थित रहे।