विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रिश्तेदारी में काशीपुर आई एक 22 साल की युवती गायब हो गई।
जाकिर की आढ़त के पीछे, मझरा, काशीपुर निवासी फरजाना पत्नी मौ. नौशाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शरीफनगर, ठाकुरद्वारा निवासी शहाना (22 वर्ष) पत्नी मुईनुद्दीन 30 मार्च 2023 की सुबह लगभग 4-5 बजे उसके मझरा स्थित घर से गायब हो गई है। वह अपने घर शरीफनगर, ठाकुरद्वारा अपने मायके कासमपुर गढ़ी, अफजलगढ़ नहीं पहुंची है।
पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकीर तलाश शुरु कर दी है।