देहरादून-मसूरी मार्ग पर खाई में गिरी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, तीन की मौत, कई घायल…

0
509

Accident: उत्तराखंड में देहरादून-मसूरी मार्ग पर रविवार को एक बस हादसा हो गया। यहां उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मां -बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 19 यात्री घायल हो गए है। जिन्हें मौके पर पुहंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। डीएम देहरादून सोनिका व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी दून अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल पूछा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ है। फायर, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में लगी है। बताया कि बस मसूरी से देहरादून लौट रही थी कि तभी रास्‍ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।बताया गया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसा रविवार दोपहर 12 बजे बाद शेर घंड़ा के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि बस के गहरी खाई में गिरने से महिला और उसकी बेटी सहित तीन की मौत हो गई है। वहीं मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने भी हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया है। वहीं, मसूरी बस हादसे के बाद सीएम पुष्कर धामी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘देहरादून-मसूरी हाइवे पर बस के खाई में गिरने का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। सम्बंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया गया है।