काशीपुर : अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 शातिर गिरफ्तार, 12 मोटरसाईकिलें बरामद

0
998

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 मोटरसाईकिलें बरामद की हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में मुकदमा एफआईआर संख्या 160/2023 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात तथा मुकदमा एफआईआर संख्या 163/2023 धारा 370भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये थे। उक्त चोरी की घटनाओंके अनावरण के लिये उनके द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के दिशा निर्देशन एवं में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना के दिन से घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये तथा मुखबिरों को मामूर किया गया। इसी क्रम में कटोराताल चौकी प्रभारी एसआई नवीन बुधानी तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 2-4-2023 की रात्रि में मानपुर तिराहे से आगे मानव विहार की तरफ कच्चे रास्ते में जा रहे मोटरसाईकिल सवारों की संदिग्ध गतिविधियां देखते हये दबे पांव उनके पीछे-पीछे चलकर उन्हें दबोच लिया। उनके कब्जे से उनके द्वारा उंची झाड़ियों में छिपाई हुई चोरी की 12 मोटरसाईकिलें बरामद हुई। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम 1- विकास कुमार (19 वर्ष) पुत्र गेंदालाल निवासी सकतपुरा, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद, 2- गौरव कुमार (22 वर्ष) पुत्र विजयपाल सिंह निवासी नवलपुर, चौकी गढ़ीनेगी, थाना कुंडा, जनपद उधम सिंह नगर तथा 3- प्रमोद कुमार उर्फ रितिक (20 वर्ष) ( पुत्र स्व. ओमप्रकाश निवासी ग्राम सकतपुर, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद बताया।

वाहन चोरों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों की मोटरसाईकिलें चुराते हैं। वे लोग रेकी करने के बाद मोटरसाईकिल चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसका नंबर प्लेट तोड़ देते थे। उनके द्वारा ये गाड़ियाँ चोरी कर यहां झाड़ियों में छिपाई थी जिन्हें आज रात उन्हें बाहर बेचने की योजना थी। तीनो वाहन चोरों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गय

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, धीरेन्द्र परिहार, अशोक काण्डपाल, मनोज जोशी, कंचन पडलिया, कां. प्रेम कनवाल, ईश्वर सिंह, रंजीत प्रसाद, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।