गदरपुर/रुद्रपुर (महानाद) : आतंकी संगठनों से संबंध रखने वाले तथा पेरोल जंप कर फरार हुए जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ग्राम कोपा कृपाली, गूलरभोज, गदरपुर निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा पुत्र गुरमेल सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा विधि विरुद्ध क्रिया कलाप में लिप्त पाये जाने पर दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा की गयी पूछताछ में अभियुक्त जगजीत सिंह ने उधम सिंह नगर में भी अपराध करना, पेरोल जंप करना तथा आंतकी संगठनों से सम्बन्ध होना बताया था। जिस पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा उन्हें इस बारे में सूचित किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराध की गम्भीरता को देखते हुए उन्होंने उक्त मामले में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ हेतु एसआईटी का गठन किया। गठित टीम तथा विवेचक द्वारा अभियुक्त जगजीत सिंह उर्फ जग्गा का दिनांक 5 अप्रैल 2023 से 48 घंटे का पुलिस कस्टडी रिमांड न्यायालय से प्राप्त किया गया। तथा जग्गा से विस्तृत पूछताछ हेतु गठित एसआईटी द्वारा एसपी काशीपुर अभय सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा सीओ बाजपुर के नेतृत्व में अभियुक्त जगजीत सिंह उर्फ जग्गा से की गयी विस्तृत पूछताछ के आधार पर जग्गा को पैरोल जप करने में 1. चेतन पाहूजा पुत्र भूषण लाल पाहुजा निवासी वार्ड नं. 6, प्रीत कालोनी, थाना गदरपुर तथा 2. मोहित ग्रोवर पुत्र निरंजन निवासी आवास विकास, थाना गदरपुर द्वारा आर्थिक तथा अन्य तरीके से सहयोग किये जाने के साक्ष्य पाये जाने पर चेतन आहूजा तथा मोहित ग्रोवर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान चेतन पाहूजा के कब्जे से 3 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये जिसके आधार पर उसके विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एसआईटी द्वारा की गई पूछताछ में जगजीत सिंह उर्फ जग्गा ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने उसे भगाने में बाइक और कार का प्रयोग किया था। जग्गा की निशानदेही पर उसके घर से बाइक तथा एक 315 बोर का तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामदा तमंचे व कारतूस के आधार पर उसके विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया। वहीं कार को पुलिस टीम द्वारा जनपद देहरादून से बरामद किया गया।
एसएसपी ने बताया कि एसआईटी द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में अभियुक्त जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को पेरोल जंप के दौरान भगाये जाने में मदद करने में जग्गा प्रधान, हरमन, करन के नाम भी प्रकाश में आये हैं। जिनकी भूमिका की जाँच की जा रही है।