पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में विधायक और प्रशासन आमने-सामने खड़े दिख रहे हैं। जहां विधायक आदेश चौहान ने आज तहसील में तालाबंदी का एलान किया है वहीं एसडीएम ने तहसील परिसर के आसपास धारा 144 लगा दी है।
आपको बता दें कि विधायक आदेश चौहान ने तहसील में तैनात प्रभारी कानूनगो सुशील जुनेजा पर खसरे की नकल निकलवाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कल तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन कर उन्हें सस्पेंड करने की मांग की थी। वहीं प्रभारी कानूनगो सुशील जुनेजा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर विधायक व उनके कार्यकर्ताओं पर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
उधर, आज विधायक आदेश चौहान ने आज सुबह 10.30 बजे तहसील में तालाबंदी का एलान किया है। इसके लिए उन्होंने किसान यूनियन से भी समर्थन मांगा है। वहीं आज हंगामा होने की आशंका को देखते हुए एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने संपूर्ण मंडी परिसर में धारा 144 लगा दी है। जिसके तहत मंडी परिसर में धरना-प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी। पांच लोग एक साथ एकत्र नहीं होंगे। लाठी-डंडे आदि हथियार साथ नहीं रखेंगे।
अब देखना है कि आज क्या होगा? विधायक तालाबंदी करेंगे या प्रशासन उन्हें मंडी परिसर पहुंचने ही नहीं देगा और भ्रष्टाचार के आरोपी कानूनगो सस्पेंड होंगे या उन पर लगे आरोप निराधार सिद्ध होंगे?