गदरपुर के प्रदीप फुटेला को काठमांडू में मिला सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार

0
830

गदरपुर (महानाद) : काठमांडू के होटल हयात पैलेस में नेपाल और भारत की प्रमुख हस्तियों को ‘गीता एविएशन गैलेक्सी एक्सीलेंस अवार्ड’ दिया गया।

इस अवसर पर पत्रकारिता, संस्कृति और सामाजिक प्रचारक के क्षेत्र में विगत पन्द्रह वर्षों से भी अधिक समय से निरंतर प्रभावशाली कार्य कर रहे गदरपुर (उत्तराखंड), भारत के प्रदीप फुटेला को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार तथा भारत (छत्तीसगढ़) की रूना शर्मा व सोनम श्रीवास्तव को अंतर्राष्ट्रीय फलक पर सर्वश्रेष्ठ संस्कृति और सामाजिक प्रचारक के लिए गैलेक्सी एक्सीलेंस अवार्ड 2023-2024 से नवाजा गया।

शिक्षा, पर्यावरण, मीडिया, फिल्म, मॉडलिंग, खेल, साहित्य, संस्कृति, स्वास्थ्य व एनजीओ के क्षेत्र में विगत डेढ़ दशक से भी अधिक समय से निरंतर सक्रिय होकर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 37 प्रेरणास्रोत प्रबुद्धजनों को वर्ष 2023-2024 ‘गीता एविएशन गैलेक्सी एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। दुनिया में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाने वाले नेपाल के वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार डॉ. डीआर उपाध्याय को ‘दुर्गा साधना सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सोनिताराज ढुंगेल तथा कार्यक्रम निदेशक राज लुइटेल ने कहा कि समाज में लंबे समय तक विभिन्न क्षेत्रों में किए गए योगदानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। प्रतिष्ठित सम्मान समारोह का प्रभावशाली मंच संचालन दिनेश डीसी द्वारा किया गया।

सम्मान समारोह समाप्ति के उपरांत भारत के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा नेपाल के उप-राष्ट्रपति राम सहाय यादव से मुलाकात की। नेपाल के वरिष्ठ पत्रकार राज लुइटेल व सोनित राज ढुंगाल के नेतृत्व में भारत के आईएफडब्लूजे पत्रकार संगठन से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप फुटेला, रायपुर छत्तीसगढ़ की सामाजिक कार्यकर्ता रूना शर्मा तथा मॉडल सोनम श्रीवास्तव मुलाकात करने वालों मे प्रमुख थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here