काशीपुर : चैती मेले से चोरी गई दो बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

0
822

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने एक युवक को चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए आईटीआई थाना प्रभारी एके सिंह ने बताया कि बीते रोज दो लोगों ने चैती मेले से बाइक चोरी होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज में एक युवक मेले से बाइक चुराकर ले जाते दिखाई दिया जिसे खोखरा मंदिर रोड, श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चैती मेले से चुराई गई दो बाइकें भी बरामद कर ली हैं।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनवीर सिंह उर्फ मोनू पुत्र ईश्वर सिंह निवासी मेहता फार्म, बेरिया रोड, थाना बाजपुर बताया। सिंह ने बताया कि आरोपी नशे की पूर्ति के लिए बाइक चोरी करता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसआई राकेश राय, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह व जितेन्द्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here