जसपुर में हजारों लोगों ने सुनी मोदी के ‘मन की बात’

0
178

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें संस्करण को सुनने के लिये हजारों की संख्या में लोग चौक बाजार में उमड़ पड़े। इस दौरान लोगों ने बड़े स्क्रीन पर पीएम मोदी के मन की बात को सुना तथा उस पर अमल करने का प्रण लिया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने पीएम मोदी की मन की बात से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्य ग्रहण की।

पुरानी नगर पालिका चौक पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के नेतृत्व में पीएम मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण को सुनने के लिये हजारों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी की मन की बात केवल मन की बात ही नहीं है। यह जन- जन की बात है। इससे लोगों का उत्साह बढ़ा है। तीन अक्तूबर 2014 को मन की बात कार्यक्रम शुरू हुआ था। आज इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को समाज के प्रत्येक वर्ग, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, शीर्ष धर्माचार्यों व चर्चित हस्तियों के साथ ऐतिहासिक एवं व्यापक बनाया। अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वें इतिहासिक कार्यक्रम को उम्मीद से ज्यादा सफल बनाने एवं उम्मीद से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए कार्यक्रम संयोजक एवम् पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल के कार्य की सराहना की एवं बूथ संख्या 58 से जुड़े कार्यकर्ताओं की पीठ भी थपथपाई।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, जिला महामंत्री सुदेश कुमार, कमल चौहान, मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौहन, सुधीर विश्नोई, सुरेंद्र सिंह चौहान, तरुण गहलौत, सरवन सिद्धू, राकेश चौहान, हाजी राशिद, सनी पधान, प्रदीप गोयल, निकेश अग्रवाल, सिद्धार्थ सिंघल, चौ. ब्रजवीर सिंह, रणवीर सिंह चौधरी, अशोक कुमार प्रजापति, फखरूद्दीन प्रधान, शाहनवाज प्रधान, विकल चौहान, विवेक अग्रवाल, अनिल नागर, अंकुर सक्सेना, अभिषेक चौहान, चेतन अग्रवाल, राजाराम, मीरा विश्नोई, अशोक खन्ना, डॉ. शिव किशोर, भूदेव सिंह चौहान, सीओ वंदना वर्मा, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार पूनम पंत, एसएसआई अनिल जोशी, एलआईयू इंस्पेक्टर विनोद यादव आदि मौजूद रहे।

वहीं, कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री व सांसद अजय भट्ट व काशीपुर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा की मौजूदगी में भरतपुर-मेघावाला मंडल में सिख व मुस्लिम समुदाय के सैंकड़ों लोगों ने पीएम मोदी की मन की बात सुनी। इस दौरान जगरूप सिंह पन्नू के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने पीएम मोदी की मन की बात से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 1965-67 में भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाने पर सिपाही कुंदन सिंह व सीआरपीएफ के शहीद सिपाही ठाकुर सिंह की माता, शहीद अमित बग्गा के भाई, आरएसएस के लोकमन सिंह, महिला शक्तिकरण में योगदान देने वाली संध्या सिंह चौबे समेत सैंकड़ों युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें सेना में भर्ती कराने पर केवल सिंह आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here