काशीपुर : मामला संदिग्ध देख श्मशान घाट के प्रबंधक ने रुकवाया अंतिम संस्कार, पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम

0
1795

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक महिला का संस्कार करने आये लोगों की हरकतों से मामला संदिग्ध देख श्मशान घाट के प्रबंधक ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि आज कुछ लोग एक महिला का शव लेकर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने पहुंचे। श्मशान घाट के प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू ने जब उनसे महिला की मौत का कारण पूछा तो महिला के परिजन मौत के अलग-अलग कारण बताने लगे। जब उन्होंने मृतक महिला का आधार कार्ड दिखाने को कहा तो उन्होंने आधार कार्ड भी नहीं दिखाया। जब उनसे अपने वार्ड के पार्षद से बात कराने को कहातो उन्होंने पार्षद से भी बात नहीं करवाई। जिसके बाद प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का अंतिम संस्कार रुकवाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

वहीं, महिला की संदिग्ध मौत की खबर मिलने पर पर तहसीलदार यूसूफ अली पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और अपनी मोजूदगी में शव का निरीक्षण कर पोस्टमार्टम करवाया।

पुलिस ने बताया कि हरगनिया कॉलोनी, टांडा उज्जैन, काशीपुर निवासी मनोज कुमार की 21 साल की पत्नी सोनिया की शनिवार की रात्रि को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। श्मशान घाट के प्रबंधक को मामला संदिग्ध दिखने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। महिला का पोस्टमार्टम करवाकर मृत महिला के भाई की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वहीं मृतका के परिजनों का कहना है कि सोनिया काले पीलिया रोग से ग्रसित थी, जिसकी वजह से उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और घर पर ही उसकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here