विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगतार अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रिया मॉल में छापेमारी कर मॉल में संचालित 10 कैफों को बंद करवाया गया।
आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य को सूचना मिली कि काशीपुर में प्रिया मॉल में कैफे के नाम से संचालित कैफों में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जहां आए दिन नाबालिग युवक/युवतियां आती-जाती हैं। इन अनैतिक गतिविधियों के कारण मॉल का माहौल खराब हो रहा है। जिस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा सीओ वंदना वर्मा व काशीपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई तो कैफे संचालक अपने-अपने कैफे बंद कर भाग निकले। मौके पर तहसीलदार यूसूफ अली के समक्ष अग्रिम आदेश तक संचालित सभी कैफे बंद करवा दिये गये।
मौके पर एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल चौकी प्रभारी नवीनबुधानी आदि मौजूद थे।