काशीपुर : पत्नी की जगह दूसरी औरत को खड़ा कर बेच दिया लाखों का मकान

0
1896
फाइल फोटो

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने अपनेे तलाकशुदा पति पर उसकी जगह पर दूसरी औरत को खड़ा कर उसका लाखों की कीमत का मकान बेचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

454, पांचवा तल. ए- टावर, ए टू जेड सोसायटी, रुड़की रोड, पल्लमपुर मेरठ (उत्तर प्रदेश) निवासी अर्चना सिंह पुत्री सत्यवीर सिंह ने बताया कि उसका एक मकान फ्लैट संख्या ए-503, आनन्द होम, जसपुर खुर्द, काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड में है। उसके अपने पति धर्मेन्द्र सिंह के साथ वर्ष 2018 से वैवाहिक व आपसी विवाद विभिन्न न्यायालयों में चल रहे थे। उसका अपने पति से दिनांक 04.05.2022 को तलाक हो चुका है और वह अपने मायके पल्लमपुर, मेरठ में रह रही है।

अर्चना सिंह ने आरोप लगाया कि प्रकाश सिटी, काशीपुर निवासी उसके पति धर्मेन्द्र सिंह ने उसके स्थान पर किसी अन्य महिला को खड़ा कर कार्यालय उपनिबन्धक काशीपुर के यहाँ एक मुख्तारनामा आम दिनांक 04.01.2021 को अपने हक में पंजीकृत करा लिया। इस मुख्तारनामे में हरेन्द्र सिंह पुत्र यशवीर सिंह निवासी पुराना आवास विकास, काशीपुर व शौकीन शाह पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम प्रतापपुर, तहसील काशीपुर जिला उधमसिंह नगर गवाह हैं।

अर्चना ने बताया कि उसकी जानकारी में आया है कि उसके स्थान पर मुख्तारनामा पर जो ऑनलाईन फोटो खिंचवाया गया है, वह महिला गवाह नम्बर 2 शौकीन शाह की पत्नी है। इस मुख्तारनामे के आधार पर उसके पति ने उक्त मकान का बैनामा तारीख 01.07.2021 को अपनी पुत्री पलक के नाम बीस लाख रुपये में मकान की बाजारु कीमत से करीब तीन गुना कम कीमत पर करवा दिया और पलक से अपने नाम मुख्तारनामा लेकर इस फ्लैट का बैनामा प्रार्थिनी के पति ने मौ. गंज, बद्री भवन रोड, काशीपुर निवासी स्वाति पाण्डे पुत्री वीरेन्द्र नाथ पाण्डे पत्नी भूपेश जोशी के हक में दिनांक 15.12.2022 को 45 साख रुपये में करा दिया है।

अर्चना ने बताया कि स्वाति पान्डे व उनके पति पूर्व से ही उसके किरायेदार रहे हैं और उनको पूरे मामले की पूर्ण जानकारी थी। इस प्रकार उपरोक्त चारों व्यक्तियों ने पूर्व नियोजित योजना के तहत आपराधिक षडंयंत्र रचकर उसकी गैरमौजदगी मैं बेईमानीपूर्वक कूटकरण करते हुए यह जानते हुए कि वह काशीपुर में मौजूद नही है और उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा है, उसके स्थान पर अन्य महिला को कार्यालय उपनिबन्धक काशीपुर में पेश कर प्रतिरूपण करते हुये गलत व फर्जी मुख्तारनामा निष्पादित कराया है जबकि मुख्तारनामे पर उसका फोटो लगाया गया है तथा इस पर उसके हस्ताक्षर व निशानी अंगूठे नही हैं। अर्चना ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

अर्चना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धर्मेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, शौकीन शाह व उसकी पत्नी, स्वाति पांडे, भूपेश जोशी प पलक के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here