काशीपुर : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने की कैफे और रेस्टोरेंट में छापेमारी

0
2638

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने पहुंचकर एक मॉल में स्थित कैफे पॉइंट में छापेमारी की। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही कैफे संचालक कैफे बंद कर फरार हो गए। जिसके बाद टीम ने मॉल के मैनेजर को सख्त हिदायत दी कि वह कैफे संचालकों से पारदर्शिता अपनाए जाने को कहें तथा उनके द्वारा ऐसा न करने पर कैफे ना चलने दें।

आप बता दें कि काशीपुर में पूर्व में बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल और एसआरएस मॉल में स्थित कैफों और रेस्टोरेंटों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम और स्थानीय पुलिस द्वारा समय-समय पर अनैतिक कार्य की मिली शिकायतों के मद्देनजर और छापेमारी अभियान चलाया जा चुका है। बावजूद इसके पुलिस को समय-समय पर इन कैफों और रेस्टोरेंटों में अनैतिक कार्य करवाये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इसी के मद्देनजर आज रुद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम काशीपुर के एसआरएस मॉल पहुंची और वहां छापेमारी की। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही मुखबिरी के चलते कैफे रैस्टोरेंट स्वामी कैफे बंद कर फरार हो गए। इस बीच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट इंचार्ज बसंती आर्य ने मॉल के मैनेजर और मॉल के स्वामी से वार्ता कर उनसे कैफे संचालको से कैफों रेस्टोरेंटों में पारदर्शिता अपनाए जाने की हिदायत देने को कहा।

इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए बसंती आर्य ने कहा कि पिछले काफी समय से एसआरएस मॉल में स्थित कैफे रेस्टोरेंट की आड़ में अनैतिक कार्य करवाये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिससे यहां परिवार के साथ खरीदारी करने आने वाले लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही थी। जिस पर यह छापेमारी की गई है। यहां स्थित चारों कैफे बंद मिले हैं। मैनेजर को इस बावत बता दिया गया है कि कैफे संचालकों से एसओपी का पूरी तरह से पालन करवाया जाए। गेट पर शीशे पर से फ्लेक्सी हटवाने की बात कही।

वहीं, इससे पूर्व टीम ने कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, रेखा टम्टा, ज्योति अरोरा के साथ मिलकर शहर के मुख्य बाजार में नाबालिग बच्चों से काम करवाने वालों के के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत टीम कोतवाली से होते हुए मुख्य बाजार, डॉक्टर लाइन, सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग पर भ्रमण कर दुकानों, ठेलों, ढाबों आदि पर काम करने वाले नाबालिगों के खिलाफ चेकिंग कर अपने यहां नाबालिगों से कार्य न कराने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान टीम के साथ श्रम प्रवर्तन अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here