पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले सावधान, भारी बारिश के दृष्टिगत नैनीताल पुलिस ने की ये अपील

0
1080

सलीम अहमद
नैनीताल (महानाद): मैदानी क्षेत्रों सहित पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश को देखते हुए एसएसपी नैीताल पंकज भट्ट ने लोगों से अपील की है कि –
– लगातार बारिश होने पर संवेदनशील इलाकों मुख्यतः मुक्तेश्वर, भवाली, नैनीताल, रामनगर, बेतालघाट, चोरगलिया तथा काठगोदाम, खनस्यू में भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं पर राजमार्गों में कटाव, अवरोध उत्पन्न होने तथा पहाड़ी क्षेत्र में नदी नालों के जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि एवं बहाव होने की सम्भावना है।
– नदी व नालों के समीप बस्तियों तथा भवनों में निवास कर रहे लोग कृपया सावधान रहकर समय से सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
– जनपद नैनीताल में यात्रा के दौरान सावधानीपूर्वक यात्रा करें। अधिक बारिश होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर ही ठहर जाएं।
– किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाली चट्टानों या पहाड़ के आस-पास न रुकें।
– अनावश्यक यात्रा करने से बचें।
– आपातकालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर अवश्य सूचित करें।

एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को मय आपदा उपकरणों के तैयारी हालत में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं आपको बता दें कि नैनीताल जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते राज भवन मार्ग एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय के मकानों के पास लगभग 30 मीटर लंबे वे 3 मीटर चौड़े हिस्से में भूस्खलन हो गया है। नगर की सड़कें नाला बन चुकी हैं, नाले उफान पर हैं। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में नैनीताल में 54.3 मिलीमीटर, हल्द्वानी में 28 मिलीमी. बेतालघाट में 41, कालाढूंगी में 25, रामनगर में 13.4, मुक्तेश्वर में 60.3 तथा कैंची धाम में 26.3 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here