सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : आर्थिक तंगी से परेशान एमबीए पास युवक लुटेरा बन गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटे गये मोबाइल को बरामद कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कंुवर ने बताया कि 3 जुलाई को थाना डालनवाला पर जागृति एन्क्लेव, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून निवासी रजनी जोशी पत्नी अभय जोशी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि स्कूटी पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे धक्का देकर उसका पर्स, जिसमें 40,000 रुपये नगद, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड एसबीआई, पीएनबी, ऑफिस आईडी कार्ड, घर की चाबी, हेल्थ कार्ड व डीएल लूट लिया है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों व संकलित साक्ष्यों का निरीक्षण किया गया। सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जानकारी करने पर एक नाम प्रकाश में आया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई तथा गत रात्रि में पुलिस टीम द्वारा सूचना पर चैकिंग के दौरान दिलाराम से आगे, न्यू कैन्ट रोड पर स्कूटी के साथ उक्त संदिग्ध व्यक्ति मयंक आहूजा पुत्र सुभाष चन्द आहूजा निवासी राजेन्द्र नगर, थाना कैन्ट, देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।
मयंक की तलाशी लेने पर उसके पास से 3 मोबाइल फोन अलग-अलग कम्पनी के तथा एक पर्स, जिसके अन्दर आरसी, पेनकार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व 870 रुपये नगद बरामद हुये। सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा राजपुर रोड़ पर एक महिला से पर्स छीनना तथा मोबाइल फोन का उक्त घटना से सम्बन्धित होना बताया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने सिक्किम मनीपाल यूनिर्वसिटी से ऑनलाइन एमबीए किया है। उसके पिताजी का देहांत वर्ष 2006 में हो गया था। वर्तमान में उसके घर में वह और उसकी माता रहती हैं। वर्ष 2021 उसकी शादी हुई थी पर शादी के 04 माह बाद से ही परिवारिक मतभेद के कारण उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही है तथा उसपर तलाक का केस कर दिया है। आर्थिक तंगी के चलते उसने पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।