पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एडीएम की अध्यक्षता में जसपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जहां लगभग 7 दर्जन शिकायतें दर्ज की गई।
मंगलवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति जसपुर परिसर में एडीएम जय भारत सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जहां शिविर में लगभग सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जानकारी दी गई। एडीएम द्वारा शिविर में लगे राजस्व विभाग, विद्यालय शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि ग्राम विकास, जल संस्थान, नगर पंचायत, नगर पालिका, पावर कारपोरेशन, सहकारिता, श्रम एवं स्वरोजगार, बाल विकास, कृषि उत्पादन, वन विभाग, सिंचाई आदि विभागों का निरीक्षण किया। शिकायतकर्ताओं द्वारा पंजीकृत कराई गई समस्याओं को बारीकी से सुना।
शिविर में राजेंद्र सिंह द्वारा नेशनल हाईवे पर लाइट लगाने, मौहम्मद आरिफ द्वारा बीएड कोर्स अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति दिलाए जाने, हरपाल सिंह द्वारा शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने, प्रवीण सिंह द्वारा मनरेगा कार्य की जांच कराने, राजकुमार द्वारा दाखिल खारिज कराने, महेंद्र सिंह द्वारा ट्रांसफार्मर लगवाने व जमीन की नाप जोख कराए जाने, शेर सिंह द्वारा विरासत दर्ज कराए जाने, विजय जोशी द्वारा विगत 20 सितंबर 2022 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लगाए गए शिविर पर कार्यवाही किए जाने की शिकायत, रियासत द्वारा मुकदमे की जांच कराए जाने, मौहम्मद आरिफ द्वारा जलभराव की समस्याओं के साथ-साथ चकरोड़ खुलवाने एवं अतिक्रमण हटाने की समस्याएं सहित लगभग 7 दर्जन शिकायतें दर्ज कराई गई।
एडीएम द्वारा अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेज कर तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि जो अधिकारी शिविर में नहीं पहुंचे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बताया कि अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। शेष समस्याओं को समाधान के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है।
इस मौके पर विधायक आदेश चौहान, उप जिला अधिकारी सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार शुभांगिनी, मनोज पाल, राजकुमार, खड़क सिंह चौहान, नरेंद्र रेवाड़ी, अनिल कुमार, हेम चंद्र जोशी, अब्दुल हमीद, अजमल, अंबिका चौधरी, ममता, अंजू पार्थ, चमन, विवेक कुमार, राजपाल सिंह, नौशाद, सचिन, ओमपाल, अमित प्रताप, मीनाक्षी, महेश चौहान, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मी, इंद्रपाल, ऋषि पाल, रवीश मोहन, वीरेंद्र नेगी, धीरेंद्र तलवार, हिंदू भट्ट, एसआई कौशल भाकुनी आदि मौजूद थे।