पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : परचून की आड़ में नशे के कैप्सूल बेचने वाले मुकीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा नशे के विरद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी काशीपुर अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा के निर्देंशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को पता चला कि परचून की दुकान की आड़ में मुकीम नशीले पदार्थों की बिक्री करता है। जिसके बाद टीम ने छापा मारकर मुकीम को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान पता चला कि मुकीम विगत 2 माह से गोलू मेडिकल स्टोर के स्वामी दानिश से कैप्सूल खरीदकर बेच रहा था। वहीं दानिश नशीले कैप्सूलों का अपना स्टॉक भी मुकीम की दुकान पर रखता था। पुलिस टीम ने मुकीम अहमद पुत्र शफीक़ अहमद निवासी पट्टी चौहान, दानिश पुत्र मौ. इरशाद निवासी पट्टी चौहान तथा गोलू मेडिकल स्टोर के स्वामी से खरीदे गये 24 कैप्सूलों के 40 पत्ते मुकीम से बरामद कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई जावेद मलिक, हे.कां. अवधेश कुमार, कां. अरुण व राजकुमार शामिल थे।