विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): जसपुर खुर्द में होटल होलीडे आनंद के पीछे एक खाली प्लाट में तेंदुए के शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे वन विभाग के रेंजर देवेंद्र रजवार ने तेंदुए को शव में कब्जे में लेर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भिजवा दिया।
आपको बता दें कि जसपुर खुर्द में होेटल होलीडे आनंद के ठीक पीछे लगे ट्रांसफार्मर के नीचे एक तेंदुए के शावक का शव पड़ा मिला। शावक के पड़े होने की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लगभग 1 घंटे बाद सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भिजववा दिया।
बता दें कि तेंदुए के शावक की खाल के बाल ट्रांसफार्मर के ऊपर चिपके मिले हैं जिससे संभावना जताई जा रही है कि वह उछल कूद करते हुए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया होगा और उसे करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
विदित हो कि नगर क्षेत्र में लगतार तेंदुए की दस्तक सुनाई दे रही है। अभी कुछ दिन पहले एक तेंदुआ चैती मेला परिसर के पास टीले की तरफ तथा ब्लॉक के पास एक दिवार पर बैठा दिखाई दिया था। वन विभाग की टीम और प्रशासन वहां पहुंचा था लेकिन तेंदुए को पकड़ने की कोई कवायद नहीं की गई। आबादी क्षेत्र में रह रहे इन तेंदुओं को जल्दी ही न पकड़ा गया तो किसी दिन किसी व्यक्ति की जान पर बन सकती है।