विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा पर्वतीय समाज के विरुद्ध की गई टिप्पणी से पर्वतीय समाज में आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए पर्वतीय समाज के लोगों ने जन आक्रोश रैली निकालकर संजय चौधरी से सार्वजनिक माफी की मांग कर एसपी, कोतवाल और तहसीलदार कोज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
आपको बता दें कि वारंट तामील को लेकर कांस्टेबल हरि सिंह की बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी से फोन पर हॉट टॉक हो गई थी। जिसमें संजय चौधरी ने कांस्टेबल को पहाड़ी कहते हुए गाली गलौच कर दी थी। जिसके बाद पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया था लेकिन उन्हें हाथ की हाथ जमानत मिल गई थी। लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे इसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ पर्वतीय समाज में इसको लेकर आक्रोश पनपने लगा।
इसी क्रम में आज सैकड़ों की संख्या में पर्वतीय समाज के लोग रामलीला मैदान में एकत्र हुए और पर्वतीय जन आक्रोश रैली निकालकर एसपी, कोतवाल को तहरीर देकर काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सभी लोग महाराणा प्रताप चौक पहुंचे और तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान डॉ. यशपाल रावत, बीडी कंडवाल, चन्द्रभूषण डोभाल, सुरेन्द्र सिंह जीना, पुष्कर बिष्ट, प्रदीप जोशी, योगेश जोशी, मनोज डोबरियाल, दीप जोशी, पंकज पंत, आरसी पांडे, प्रदीप जोशी, नवीन पंत, नीरज कांडपाल सहित देवभूमि पर्वतीय सभा, सैनिक कलयाण समिति तथा पूर्व सेनानी संगठन के सैकड़ों महिला/पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे।