spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

काशीपुर ब्रेकिंग : बार अध्यक्ष की गलत गिरफ्तारी करने पर वकीलों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को बनाया पार्टी

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने पुलिस द्वारा अपनी गलत गिरफ्तारी किये जाने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। चौधरी की याचिका पर हाईकोर्ट में कल मंगलवार को सुनवाई होगी।

आपको बता दें कि वारंट तामीली को लेकर काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी और पुलिस कांस्टेबल हरी सिंह के बीच हॉट टॉक हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विगत 11 अगस्त 2023 को धारा 504/506/186/153ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें जमानत मिल गई थी। अब बार अध्यक्ष संजय चौधरी ने अपने वकीलों हरी सिंह नेगी, सौरभ अधिकारी, डीसीएस रावत तथा अजय जोशी के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि पुलिस ने उनकी गलत गिरफ्तारी की है। याचिका पर कल मंगलवार को सुनवाई होगी।

संजय चौधरी ने एसएसपी मंजूनाथ टिसी, एसपी अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी, एसएसआइ्र प्रदीप मिश्रा, प्रभारी थानाध्यक्ष आईटीआई निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, कुंडा थानाध्यक्ष निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इंचाज्र एसआई विनोद जोशी तथा जांच अधिकारी एसआई संतोष देवरानी को पार्टी बनाया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles