देहरादून (महानाद) : एक युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में डीआईजी/एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने चीता पुलिस में तैनात एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
आपको बता दें कि विकासनगर निवासी एक युवक अजीत ने गृहक्लेश के कारण आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले यवक ने एक वीडियो बनाई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में उसने चीता पुलिस में तैनात सिपाही का भी नाम लिया था। मामला संज्ञान में आने के बाद डीआईजी/एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने सिपाही को लाइन हाजिर कर संबंधित थाने की पुलिसको पूर्ण निष्पक्षता से जांच करने के आदेश दिये हैं। देखें क्या बोले एसएसपी दलीप सिंह कुंवर-
#UttarakhandPolice pic.twitter.com/yDgjc5VbTT
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 3, 2023
वहीं, गुडरिच, विकासनगर निवासी मृतक अजीत की पत्नी कोमल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सन 2020 में उसकी लव मैरिज अजीत के साथ हुई थी। तब से वह लगातार अपनी ससुराल में रह रही है। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले (सोहन, लीलादेवी, आकाश, सेवाराम, सुलोचना, रघुवीर, आशा) उसे व उसके पति को परेशान करते रहते थे। दिनांक 31.8.2023 को उसके पति को उनकी बहनों ने राखी नहीं बांधी, जिस पर उसके पति अजीत ने अपने परिजनों से आपत्ति की थी। उक्त बात को लेकर उनके धरवाले उन्हें परेशान कर रहे थे।
कोमल ने बताया कि दिनांक 1.9.2023 को भी जब उसके ससुरालवालों ने झगड़ा किया तो उसने 112 पर कॉल कर पुलिस बलाई थी। पुलिस ने वहां आकर हम दोनों पक्षों को समझाया व धमकाया था। इसके बाद उसके ससुराल वालों ने उसके पति को फिर परेशान किया जिससे आहत होकर उसके पति ने शक्ति नहर में कूदकर आत्म हत्या कर ली। कोमल ने अपने ससुरालियों (सोहन, लीलादेवी, आकाश, सेवाराम, सुलोचना, रघुवीर, आशा) के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
कोमल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त 7 लोगों के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच सीओ विकासनगर के हवाले की है।