काशीपुर पुलिस का खुलासे पर खुलासा, हत्या, चोरी लूट तीनों का खुलासा

0
1177
  • पकड़े गये फईम के तीनों हत्यारोपी
  • मानपुर रोड से चोरी गई कार बरामद
  • पकड़े गये डाकखाने से हुई चोरी करने वाले टप्पेबाज

विकास अग्रवाल

काशीपुर (महानाद) : आज काशीपुर पुलिस ने लगातार 3 खुलासे कर पब्लिक की वाहवाही लूट ली। जहां एक और पुलिस ने फईम के तीन हत्यरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की तो वहीं सूरज मेडिकल वाली गली. रामनगर रोड हुई कार चोरी तथा डाकखाने से एजेंट रजनी सिंघल के 2.5 लाख रुपये चोरीकरने वाले टप्पेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली काशीपुर में खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस ने गंगेबाबा पर मारपीट के दौरान घायल हुए युवक की मौत के मामले में तीन हत्यारोपियों 1. विकराल पुत्र धर्मपाल 2. विकास पुत्र धर्मपाल तथा 3. अनुज कुमार पुत्र ब्रह्मपाल निवासी प्रभु विहार कालोनी, काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया।

उक्त मामले में मृतक के भाई नईम पुत्र शरीफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 5.09.2023 को गंगे बाबा रोड पर देशी मदिरा की दुकान के सामने विकराल, विकास, अनुज व दो अज्ञात युवकों ने उसके भाई फईम को लोहे की बाट से मार-मार कर घायल कर दिया जिसकी सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों हत्यरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया।

वहीं, रामनगर रोड पर, सूरज मेडिकल वाली गली से कार चोरी के मामले में पुलिस ने अंतरराज्ययी गैग का खुलासा करते हुए एक सदस्य को गिरफ्तार कर चोरी की कार बरामद कर ली।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि दिनांक 22-8-2023 को दुर्गा कालोनी, सूरज मेडिकल वाली गली, रामनगर रोड, काशीपुर निवासी रिषभ गोयल पुत्र रविन्द्र कुमार गोयल निवासी ने तहरीर देकर बताया था कि उसका गली नंबर 5, आरकेपुरम, मानपुर रोड पर गोदाम है। दिनांक 21-22/8/2023 को उसी गोदाम के बाहर खड़ी उसकी स्विफ्ट कार को किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के सुपुर्द की गई।

काशीपुर शहर में कार चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुये एसपी अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्तटीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों तथा कंट्रोल रुम काशीपुर के सीसीटीवी कैमरों को गहनता से खंगाला गया जिसमें उक्त कार घटनास्थल से स्टेडियम तिराहा, चीमा चौक, टांडा तिराहा, ढेला पुल पार करते हुये मुरादाबाद रोड पर जाती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा लगातार सूर्या चौकी, ठाकुरद्वारा, धारक नगला चौकी थाना भोजपुर, सिरसवां दोराहा चौकी, थाना भोजपुर, रामपुर दोराहा चौकी थाना कटघर के सीसीटीवी के कैमरों का गहन अवलोकन किया गया उक्त कार का मुरादाबाद जनपद में प्रवेश करना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन की बरामदगी हेतु मुरादाबाद शहर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें कुछ संदिग्ध वाहन चोरों तथा चोरी गई कार के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुई जिन्हें डेवलेप कर सुरागरसी पतारसी कर मुखबिरों को मामूर किया गया। जिसमें दो-तीन संदिग्ध वाहन चोरों के नाम प्रकाश में आये। उक्त वाहन चोरों के फोटो पुलिस द्वारा लोकल पुलिस मुरादाबाद तथा मुखबिरों में प्रेषित किये गये।

एसपी ने बताया कि लगभग 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कड़ी सुरागरसी पतारसी एवं मुखबिरों से प्राप्त सूचना तथा सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम द्वारा दिनांक 6-9-2023 को अलीगंज रोड, काशीपुर पर चैकिंग के दौरान शक होने पर एक सफेद रंग की दिल्ली नंबर की संदिग्ध कार को रोका तो कार सवार ने उक्त कार को वापस मोड़ने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा जब उक्त कार की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उक्त कार में सवार कुल चार लोगों में से तीन भागने में सफल रहे जबकि वाहन चोरी गैंग के एक शातिर अभियुक्त फैजान को पुलिस ने दबोच लिया। जिसके कब्जे से काशीपुर से चोरी गई उक्त स्विफ्ट कार बरामद हुई। शातिर चोरों द्वारा लगाई गई फर्जी नंबर प्लेट को कब्जे में लेते हुये सील किया गया। तथा एसआई नवीन बुधानी की फर्द बरामदगी के आधार पर मौके पर पकड़े गये अभियुक्त फैजान तथा मौके से भागे तीन शातिर चोरों के विरुद्ध अभियोग में धारा 34, 411, 420/465/468/471 आईपीसी की वृद्धि की गई।

पूछताछ करने पर फैजान ने बताया कि उनके गैंग में उसके अलावा तीन अन्य लोग हैं। उनके गैंग का सरगना मतीन है। मतीन कार का बहुत अच्छा मिस्त्री है। वही कार का लॉक तोड़ना जानता है। उसके पास कार का लॉक तोड़ने की एक टैबनुमा डिवाईस है। जिस दिन घटना को अंजाम देना होता है। उस दिन वह टैब को अपने पास रखता है। हम लोग मारुति सुजुकी ब्रांड की कार को ही निशाना बनाते थे क्योंकि अन्य गाड़ियों की तुलना में उसका लॉक टूटना ज्यादा आसान होता है। जिस कार को उन्हें चोरी करना होता था उसे वे पहले से देखकर उसकी रैकी कर लेते थे। मतीन के पास एक चोरी की स्लेटी कलर की कार है। उसी कार से हम लोग कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

फैजान ने बताया कि जिस कार को चोरी करना होता था उसके बगल में हम लोग अपनी कार खड़ी कर लेते थे या कार के दरवाजे को डुप्लीकेट चाबी से खोलकर मतीन अंदर घुसकर टैब के माध्यम से लॉक तोड़ देता था। उसके बाद हम चारों लोग कार लेकर फरार हो जाते थे। हमारे द्वारा दिनांक 22-8-2023 को काशीपुर से कार चोरी कर उसमें प्लेट लगाकर उसे मुरादाबाद में सुनसान जगह खड़ी कर दिया और दो दिन बाद उसी कार से बरेली अशरफ खां छावनी, रामलीला ग्राउंड के पास बरेली में खड़ी एक सफेद रंग की ब्रेजा कार को चोरी कर लिया। दोनों कारें हमने मुरादाबाद में छिपाकर खड़ी कर माहौल शांत होने का इंतजार किया। आज हम चारों लोग इसी कार से रात में और कार चोरी करने आ रहे थे कि पलिस के हत्थे चढ़ गये। जबकि मेरे साथी पलिस को देखकर मौके से भाग गये।

फरार हुए फैजान के साथियों का नाम –
1- मतीन खान पुत्र मौ. तस्लीम निवासी आरा मशीन वाली गली, बरवलान, थाना कटघर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।
2- आमिर पुत्र रईस निवासी स्टेट बैंक वाली गली, बरबलान, थाना कटघर, मुरादाबाद
3- जब्बार पुत्र जफरुद्दीन निवासी इस्लामनगर जलीफ, नगला मिलक, रामपुर हाल निवासी ग्राम सिधौली, थाना मीरगंज, जिला बरेली।

इसके अलावा पुलिस को तीसरी सफलता हाथ लगी डाकखाने की एजेंट से हुई टप्पेबाजी की घटना में टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने में।

एसपी अभय सिंह ने बताया कि दिनांक 30.06.2023 को मौ. गंज काशीपुर निवासी रजनी सिंघल पत्नी मान सिंह सिंघल ने बताया कि वह दिनांक 29.08.2023 को प्रातः आरडी पासबुक के विभिन्न लोगों की धनराशि दो लाख पचास हजार रुपये जमा करने के लिये डाकघर में गयी थी कि जैसे ही उसने पैसे जमा करने के लिये काउण्टर पर रखे तभी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके ढाई लाख रुपये उठा लिये गये।

शहर के बीचों-बीच भीड़-भाड़ वाले स्थान पर मुख्य डाकघर के अन्दर से ढाई लाख रुपये चोरी कर लेने की घटना के अनावरण के लिये प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी को पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के आदेश पर एसआई दीपक जोशी, कां. अनिल कुमार सहित पुलिस टीम का गठन किया गया ।

एसआई चित्रगुप्त, सुनील सुतेड़ी, दीपक जोशी व पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में पतारसी एवं सुरागरसी करते हुये घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन व मैनुअल रूप से जानकारी जुटाने पर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल का नम्बर ट्रेस होने पर दिनांक 07.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर कि संदिग्ध व्यक्ति को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया और सख्ती से पूछताछ में अभियुक्त गणों के द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। अभियुक्तगणों फरियाद हुसैन पुत्र इस्तियाक हुसैन निवासी वार्ड नम्बर 4, मौ. जुलाहान, जसपुर तथा जशमेद पुत्र हनीफ निवासी मौ. चौहान पट्टी, जसपुर की निशानदेही पर डाकघर से चोरी गये रुपयों में से बचे हुये एक लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, पासबुक व डाक विभाग की लिस्ट तथा रजनी सिंघल का आधार कार्ड बरामद किया गया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह नशा व जुआ खेलने के आदि हैं। अपनी नशे की लत व जुओं की आदतें पूरी करने के लिये चोरी करते हैं। हम लोग बैंक, पोस्ट आफिस आदि स्थानों पर खड़े होकर रेंकी करते है तथा जिस व्यक्ति के द्वारा कैश लाया व ले जाता है, मौका पाकर कैश लेकर भाग जाते थे।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, देवेन्द्र सामंत, कंचन पडलिया, दीपक जोशी, संतोष देवरानी, चित्रगुप्त, सुनील सुतेड़ी, हे.का. महेश कुमार, कां. प्रेम कनवाल, कुलदीप, गजेन्द्र, अनिल कुमार, दीपक कठैत, कैलाश तोमक्याल, कुलदीप, सुरेद्र सिंह, गौरव सनवाल, एसपीओ हरजीत, माजिद तथा विक्की शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here