जसपुर (महानाद) : एसडीएम गौरव चटवाल के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी क्लीनिकों के खिलाफ अभियान चलाकर दो क्लीनिकों पर कार्रवाई। जहां एक क्लीनिक का 5 हजार का चालान काटा गया तो वहीं दूसरे क्लीनिक पर 20 हजार रुपये का चालानकाटते हुए सीज कर दिया। उधर, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई को देखकर अन्य फर्जी क्लीनिक संचालक वहां से क्लीनिक बंद कर फरार हो गये।
आपको बता दें कि डीएम उदयराज सिंह के आदेश पर एसडीएम जसपुर गौरव चटवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में चल रहे फर्जी अस्पतालों और क्लिनिकों पर छापेमारी की। सरकारी अस्पताल के सीएमएस डॉ. हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि सबसे पहले क्षेत्र के संन्यासी क्लिनिक पर छापा मारा गया। जांच में क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए क्लीनिक संचालक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा क्लीनिक को सीज कर दिया गया। इसके बाद एक अन्य क्लिनिक पर छापेमारी की गई, जहां जांच के दौरान संचालक द्वारा क्लीनिक एस्टेबलिशमेंट रजिस्ट्रेशन नहीं पाए जाने पर क्लीनिक संचालक पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया।
इस दौरान जानकारी देते हुए एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि चिकित्साधिकारी जसपुर को निर्देश दिए गये हैं कि ऐसे क्लीनिक और अस्पताल जो अवैध तरह से संचालित हो रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाये।