विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सोमवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में कन्फेक्शनरी व्यवसायियों, पैथोलॉजी लैब व क्लिनिकों पर सिंगल यूज प्लास्टिक, सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने पर छापेमारी कार्यवाही की गई।
इस दौरान एक कन्फेक्शनरी व्यवसायी पर 5 हजार रुपये, एक पैथोलॉजी लैब पर 5 हजार रुपये, एक मांस विक्रेता पर 1 हजार रुपये व एक क्लीनिक पर 2 हजार रुपये का जुर्माना निरूपित करते हुए कुल 13 हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया व 8 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि नगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार का कूड़ा, गंदगी फेंकने वाले या अपने प्रतिष्ठान के आसपास गंदगी करने वालों के विरुद्ध एवं नगर क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा।
छापेमारी टीम में लाइसेंस लिपिक जितेंद्र कुमार, सहायक विक्रांत यादव एवं अभिषेक कुमार शामिल थे।