काशीपुर : अनमोल फाउंडेशन एवं और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने दी बापू को श्रद्धांजलि

0
318

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अनमोल फाउंडेशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली के आदेश पर स्वच्छता पखवाड़ा का अयोजन किया। उक्त अवसर पर अनमोल फाउंडेशन के अध्ययन केंद्र पर प्रशिक्षणरत शिक्षकों और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य ही सेवा कार्यक्रम में भाग लेकर महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

उक्त कार्यक्रम में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटे के लिए सफाई अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत बीआरसी परिसर, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर तथा अनमोल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे दिव्यांगजन केंद्र और नेशनल हाईवे पर सफाई की गई।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी द्वारा तय किया गया कि हम अनमोल फाउंडेशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विशेष शिक्षकों के सहयोग से प्रत्येक महीने की पहली तारीख को 2 घंटे का स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत परिसर कार्यालय में सफाई अभियान चलाएंगे।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर सतीश कुमार चौहान, मुख्य ट्रस्टी अनमोल फाउंडेशन मीनाक्षी चौहान, प्रभारी समन्वयक बीआरसी अनिल कुमार चौहान, जसोदा शर्मा, मेघा बिष्ट, शिवांगी शर्मा, काव्य चौहान, कंचन चौहान, राहुल, प्रियांशु, आशुतोष आदि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here