हरिद्वार : कलेक्ट्रेट भवन में कनिष्ठ सहायक ने फांसी लगाकर दी जान

0
964

हरिद्वार (महानाद) : हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में एक कनिष्ठ सहायक ने अपने कार्यालय में ही संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने आत्महत्या के लिए स्वयं को ही जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रावली महदूद, थाना सिडकुल निवासी 28 वर्षीय कमल कुमार परागीलाल कलेक्ट्रेट भवन में आरटीआई अनुभाग में कनिष्ठ सहायक (सूचना सहायक) के पद पर तैनात था। वह मृतक आश्रित के तौर पर विभाग में भर्ती हुआ था। सोमवार को जब सभी लोग कार्यालय से छुट्टी के बाद ज्यादातर लोग चले गये और केवल कुछ कर्मचारी ही कार्यालय में मौजूद थे तो कमल ने कार्यालय के कमरा नंबर 222 में अंदर से कुंडी बंद कर ली।

वहां मौजूद कर्मचारियों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते दरवाजा खटखटाया। लेकिन जब कोई आहट नहीं हुई तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सोमवार की रात्रि 11.30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा कि कमल पंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ था।

सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को ही बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here