पासपोर्ट बनवाना है तो पढ़ लें ये खबर, ऐसे करें अप्लाई…

0
234

अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। तेजी बढ़ती डिजिटलाइजेशन के जरिए पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान हो गया है, वहीं एक गलती आपको भारी भी पड़ सकती है। जी हां बताया जा रहा है कि पासपोर्ट के लिए फर्जी वेबसाइट के जरिए साइबर ठग लोगों को चूना लगाने का भी काम कर रहे हैं। ऐसे में आवेदन करने से पहले पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आइए जानते है डिटेल्स..

मिली जानकारी के अनुसार आप घर बैठे ऑनलाइन सेवा के माध्यम से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। पासपोर्ट बनवाने और इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है। वहीं पासपोर्ट की छह वेबसाइट को फर्जी बताया गया है। इनमें ww.indiapassport.org, www.online-passportindia.com, www.passportindiaportal.in, www.passport-india.in, www.passport- seva.in और www.applypassport.org वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी हैं।

उत्तराखंड में सात केंद्रों में पासपोर्ट बनाए जा रहे है। अगर आपको पासपोर्ट बनवाना है तो आप वेबसाइट से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पासपोर्ट प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। इसमें देहरादून न्यू कैंट रोड स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र के अलावा डाक विभाग के साथ मिलकर अल्मोड़ा, काठगोदाम, नैनीताल, रुड़की, रुद्रपुर और श्रीनगर में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाए गए हैं।

ऑनलाइन तरीका काफी आसान है। हालांकि, आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जाना होगा। जिसका विकल्प आपने आवेदन करते हुए चुना है। बस आप ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पासपोर्ट संबंधित दिए गए दिशा निर्देशों को एक बार ठीक से पढ़ लें। इससे आप आसानी और सफलता पूर्वक आवेदन कर सकेंगे। पासपोर्ट आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here