काशीपुर : एसआरएफ फैक्ट्री के पास ओवरटेक करने के चक्कर में कार से टकराई कार

0
2132

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसआरएफ फैक्ट्री के पास ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार दूसरी कार से टकरा गई जिससे 3 महिलायें घायल हो गईं जिनमें एक की हालत गंभीर बताइ्र जा रही है।

आपको बता दें कि आज पुलिस को सूचना मिली एसआरएफ फैक्ट्री के सामने, रामनगर रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ है। सूचना पर एसआई संतोष देवरानी, कांस्टेबल मुकेश कुमार, हरि सिंह तथा कुलदीप के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

आपको बता दें कि वाहन संख्या यूके 20-0037 चौखुटिया से दिल्ली की ओर जा रहा था जिसमें
चालक दीपक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह बिष्ट, ग्राम चौड़ा मासी, चौखुटिया जिला अल्मोड़ा
मनमोहन सिंह बिष्ट पुत्र स्व. कमल सिंह ग्राम चौड़ा मासी, चौखुटिया जिला अल्मोड़ा
कौशल्या देवी पत्नी राजेंद्र सिंह ग्राम चौड़ा मासी, चौखुटिया जिला अल्मोड़ा
सारांश पुत्र दीपक सिंह ग्राम चौड़ा मासी, चौखुटिया जिला अल्मोड़ा
लता देवी पत्नी चंदन सिंह ग्राम चौड़ा मासी, चौखुटिया जिला अल्मोड़ा
उषा पुत्री चंदन सिंह ग्राम चौड़ा मासी, चौखुटिया जिला अल्मोड़ा
कमला देवी पत्नी चंद्रिका प्रसाद रामा मंदिर, बंबाघेर, रामनगर को प्राइम हॉस्पिटल, काशीपुर में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।

वहीं दूसरे वाहन संख्या यूके 19-5152 में
मनोज अधिकारी पुत्र राम सिंह अधिकारी ग्राम ढेला, रामनगर रामनगर तथा
हीरा सिंह बिष्ट पुत्र खेम सिंह बिष्ट ग्राम ढेला, रामनगर सवार थे।

पूछताछ के दौरान पता चला कि वाहन संख्या यूके 20-0037 जो रामनगर से दिल्ली को जा रही थी थी, ओवरटेक करने में वाहन संख्या यूके 19-5152 से टकरा गई जिस कारण उक्त घटना घटित हुई।

घायलों में से कमला देवी के माथे तथा बाएं पांव में फ्रैक्चर तथा हालत गंभीर बताई गई है तथा लता देवी और उषा के पांव में गुम चोट लगी हुई है। दूसरी गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों के किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here