इजरायल में फंसे भारतीयों को लाने के लिए मोदी सरकार ने लॉन्च किया ‘ऑपरेशन अजय’, नहीं देना होगा किराया

2221
21847

नई दिल्ली (महानाद) : इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च किया है। ऑपरेशन की शुरुआत करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार ने उन भारतीयों की इजरायल से वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है, जो भी भारतीय घर वापस आना चाहते हैं वे इसके लिए अपना पंजीकरण करा लें। आज, बृहस्पतिवार को इजरायल से पहला विमान भारतीयों को लेकर उड़ान भरेगा। इसके लिए इन लोगों से सरकार कोई किराया नहीं लेगी।

आपको बता दें कि फिलीस्तीन के हमास के लड़ाकों ने अचानक से इजरायल में घुसपैठ कर जमकर बवाल काटा। इजरायल के कई शहरों पर सिलसिलेवार हमले किए जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इजरायल ने युद्ध की घोषणा करते हुए गाजा पट्टी पर बमों की बारिश कर दी। इजरायल द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में लगभग 2, 150 लोग मारे गए हैं। वहीं इजरायल के 155 सैनिकों सहित 1300 से ज्यादा लोग मारे गए हैैं।

वहीं, दोनों देशों के बीच हो रहे युद्ध को देखते हुए भारत ने पहले अपने नागरिकों को लेकर गाइडलाइन जारी की, उसके बाद बुधवार की रात को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि इजरायल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए हम ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च कर रहे हैं। इसके लिए विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज बृहस्पतिवार को इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से भारतीयों को लेकर पहला विशेष विमान उड़ान भरेगा। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लगभग 230 भारतीय आज इजरायल से निकलेंगे। इसके लिए भारतीयों को कोई किराया नहीं देना होगा। उनकी वापसी का सारा खर्च भारत सरकार उठा रही है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर की घोषणा के तुरंत बाद इजरायल में भारतीय दूतावास ने कहा कि हमने बृहस्पतिवार को विशेष उड़ान से आने वाले भारतीय नागरिकों की पहली खेप की सूची ई-मेल कर दी है। अन्य लोगों के बारे में जल्द ही अगली उड़ानों के लिए सूची भेजी जायेगी। एक अनुमान के मुताबिक, इस समय इजरायल में करीब 18,000 भारतीय रह रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने इजरायल और फिलिस्तीन की स्थिति पर नजर रखने और जानकारी मदद के लिए दिल्ली में 24 घंटे चलने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसके अलावा तेल अवीव और रामल्ला में अलग इमरजेंसी हेल्पलाइन जारी है। दिल्ली में नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 1800118797 (टोल-फ्री), +91-11-23012113, +91-11- 23014104, +91-11-23017905 और +919968291988 हैं. ई-मेल आईडी situationroom@mea.gov.in है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here