ड्राफ्ट्समैन भर्ती परीक्षा  से जुड़ा बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड…

0
241

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ड्राफ्ट्समैन भर्ती परीक्षा  से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी किया है। बताया जा रहा है कि इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने वाला है।  जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे UKPSC आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से 20 अक्टूबर से डाउनलोड कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मानचित्रकार / मानचित्रक / प्रारूपकार परीक्षा 2023 का आयोजन दिनाँक 05 नवम्बर 2023 (रविवार) को उत्तराखण्ड राज्य के तीन जनपदों हल्द्वानी (नैनीताल) , देहरादून एवं हरिद्वार के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा। उक्त परीक्षा के लिए औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ( Admit Card) दिनाँक 20 अक्टूबर, 2023 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश-पत्र (Admit Card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे।  परीक्षा के लिए उपस्थित उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक वैध फोटो पहचान पत्र के साथ अपना प्रवेश पत्र ले जाना होगा। यूकेपीएससी मानचित्रकार / मानचित्रक / प्रारूपकार परीक्षा 2023  एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

UKPSC Admit Card 2023: कैसे करें डाउनलोड ?

  • आधिकारिक वेबसाइट-psc.uk.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, असिस्टेंट अकाउंटेंट एडमिट कार्ड वाले लिंक’ पर क्लिक करें।
  • अब एक नया लॉग इन पेज खुलेगा।
  • अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करें।
    एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • और एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।

यूकेपीएससी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को अपने नाम रोल नंबर, परीक्षा तिथि, समय और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उल्लिखित विवरण की जांच करनी चाहिए। अधिक जानकारी और अन्य विवरणों के बारे में जानने के लिए अभ्यर्थी UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here