बदरीनाथ-केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंची अभिनेत्री रानी मुखर्जी, की पूजा अर्चना…

0
224

उत्तराखंड में जहां अब चारधाम के कपाट बंद होने के दिन नजदीक आ रहे है। वहीं धाम में दर्शन के लिए कई दिग्गज पहुंच रहे है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और उद्योगपति मुकेश अंबानी के बाद आज बॉलीवुड क्वीन रानी मुखर्जी बदरीनाथ-केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंची है। रानी मुखर्जी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब दिखें।

मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज सुबह पहले बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचीं। उनके यहां पहुंचते ही बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनका स्वागत किया। रानी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद बीकेटीसी की ओर से उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया गया। जिसके बाद वह बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंची। इस दौरा कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें ली।

वहीं कल गुरूवार को मुकेश अंबानी बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंचे थे। अंबानी के साथ छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी मौजूद रहीं। मुकेश अंबानी के केदारनाथ धाम पहुंचने पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी और पंडा समाज के लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। यहां उन्होंने भगवान शिव का महाभिषेक और भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की।

भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद मुकेश अंबानी ने मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया। उन्होंने चेक के माध्यम से यह धनराशि बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपी। इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी उपास्थित थे। वहीं  दो दिन पहले ही क्रिकेटर सुरेश रैना भी बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here