विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): हत्या की कोशिश सहित विभिन्न धाराओं में आरोपित अनूप अग्रवाल व उनके पुत्र अमोल अग्रवाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अपनी कार्यवाही तेज कर दी है।
आज पुलिस ने एसएसआई प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में अनूप अग्रवाल के रोजडेल स्थित घर व मिल पर 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस चस्पा कर ढोल बजवाकर कर एलान किया कि वे अपने पुत्र के साथ कोर्ट या पुलिस के सामने सरेंडर कर दें वरना उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। वहीं यदि कोई उन्हें छिपने में मदद करेगा तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
वहीं पुलिस ने अनूप अग्रवाल के घर के अलावा, नगर निगम, महाराणा प्रताप चौक पर भी ढोल बजवाकर माइक से दोनों आरोपियों से सरेंडर करने की अपील की। बता दें कि 82 सीआरपीसी के तहत अभियुक्त को सरेंडर करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाता है।