रुद्रपुर (महानाद) : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक घर में छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर उनकेचंगुल से 3 युवतियों को छुड़ाकर उनका रेस्क्यू किया।
आपको बता दें कि दिनांक 01.12.2023 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के फुलसुंगा में एक महिला द्वारा अपने घर में काफी समय से गरीब व बेसहारा महिलाओं को रखकर उन्हें पैसों का लालच देकर सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। वहाँ आए दिन लोगों की भीड़ लगी रहती है जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है और युवाओं पर इसका बुरा असर पड़ रहा है जिससे मौहल्ले वाले काफी परेशान हैं।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने स्थानीय जनता व ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से उक्त महिला के घर पर छापा मारा तो मौके पर महिला (संचालिका) सहित 2 व्यक्ति और 3 युवतियां अनैतिक कार्य करते मिलीं। मौके पर काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री पायी गयी।
पूछताछ करने पर संचालिका ने बताया कि उसने एक चार पहिया वाहन खरीदा है जिसकी वह किश्त जमा नहीं कर पा रही है और अपना नया घर बनाने के लिये अपने घर पर ही गरीब और बेसहारा महिलाओं को रखकर उनसे वेश्यावृत्ति कराती है। इससे प्राप्त पैसों में से कुछ ही पैसे युवतियों को देती है, बाकी स्वयं रखकर अच्छे पैसे कमा कर वाहन की किश्त जमा कर देती है।
महिला ने बताया कि ग्राहकों को लाने का काम संजय और गोवर्धन करते हैं, जिनको वह कस्टमर के हिसाब से पैसे देती है।
महिला द्वारा संजय और गोवर्धन के साथ मिलकर गरीब व बेसहारा महिलाओं को पैसों का लालच देकर उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर घर में रखकर उनसे अनैतिक देह व्यापार का कार्य कराये जाने पर धारा 370/120 बी आईपीसी व 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अन्तर्गत कार्यवाही कर थाना ट्रांजिट कैम्प में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।