विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : देवस्थली निवासी एक व्यक्ति पर एक महिला ने कार से टक्कर मारकर उसके पुत्र को घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जुड़का नं. 1, काशीपुर निवासी अर्पणप्रीत कौर पत्नी सतपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 01.10.2023 को उनका बेटा समर्थ सिंह अपने दोस्त पर्वनूर के साथ अपनी दोस्त की स्कूटी (यूके18एफ6815) पर केला मोड़ से प्रतापपुर की तरफ आ रहा था तभी देवस्थली के सामने रामनगर से काशीपुर को रॉन्ग साइड से आ रही तेज गाड़ी आई10 (यूके01ए9801) ने उनके बेटे की स्कूटी को टक्कर मार दी और गाड़ी वाला देवस्थली के अंदर घुस गया।
अर्पणप्रीत कौर ने बताया कि इस एक्सीडेंट में उनके बेटे के पांव की हड्डी 2 जगह से टूट गयी थी और उसका इलाज रुद्रपूर अग्रवाल हॉस्पिटल में चला। अर्पणप्रीत ने बताया कि गाड़ी वाले का नाम विकास तोमर है जोकि देवस्थली में रहता है। उन्होंने बताया कि गाड़ी वाला मेरे बेटे को रोड पर टक्कर मारकर वहां से चला गया। जब उन्होंने विकास तोमर से बात करने कि कोशिश की तो उसने उन्हें धमकी दी कि तुमसे जो हो सके वो करके देख लो। अर्पणप्रीत कौर ने विकास तोमर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
अर्पणप्रीत कौर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 279, 337 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई देवेन्द्र सिंह के हवाले की है।