बिग ब्रेकिंग : काशीपुर के नामी डॉक्टर से 2.5 करोड़ की ठगी, दी कनाडा से ही मर्डर करवाने की धमकी

0
3058
सांकेतिक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : शहर के एक नामी गिरामी डॉक्टर ने 6 लोगों के खिलाफ उन्हें जमीन दिलाने के नाम पर 2.5 करोड़ की ठगी करने तथा अपनी रम वापिस मांगने पर कनाड़ा से मर्डर कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। डॉक्टर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

श्री कृष्णा हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर मयंक अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने 14.10.2021 को अपनी माता अनीता अग्रवाल के नाम से ग्राम पट्टी बज्जर तहसील काशीपुर में नर्सिंग कालेज खोलने हेतु अमरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, गुरकरन सिंह से 2 एकड़ जमीन खरीदी थी। नर्सिंग कालेज के लिये जमीन कम पड़ने के कारण उन्होंने अरमजीत सिंह से कहा कि आप मुझे 3 एकड़ जमीन और दिलवा दो। जिस पर अमरजीत सिंह ने कहा कि आपकी जमीन के पास ही मेरी 3 एकड़ जमीन है वह खरद लो। जिस पर उस जमीन का सौदा 3 करोड़ रुपये में हो गया।

मयंक अग्रवाल ने बताया कि सौदा तय हो जाने के बाद अमरजीत सिंह ने विदेश में रहने वाले अपने दो पुत्रों गुरप्रीत सिंह व रनदीप सिंह तथा प्रीतम सिंह व गुरूकरन सिंह पुत्रगण अवतार सिंह व हरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह से सलाह मशवरा करने के बाद उसने 10 लाख रुपये बयाने के मांगे जो उन्होंने अमरजीत सिंह को दे दिये। जिस पर अमरजीत सिंह ने एक सादे कागज पर 10 लाख रुपये लेने की रसीद दे दी।

डॉक्टर मयंक ने बताया कि इसके बाद अमरजीत सिंह ने उनसे कहा कि मैं मार्च 2023 में अपने पुत्रों के पास विदेश जाऊंगा, आप मुझे तब तक जमीन का सारा रुपया अदा कर दो। अमरजीत सिंह की बातों पर विश्वास करके उन्होंने दिनांक 9-11-2022 को अमरजीत सिंह को 50 लाख रुपये, दिनांक 23-11-2022 को 15 लाख, दिनांक 16-15-2022 को 75 लाख, दिनांक 11-01-2023 को 70 लाख 50 हजार तथा दिनांक 16-2-2023 को मुबलिग 20 लाख रुपये कुल 2 करोड़ 40 लाख 50 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से अदा कर दिये।

डॉक्टर मयंक ने बताया कि इसके बाद जब उन्होंने अमरजीत सिंह से जमीन की रजिस्ट्र कराने को कहा तो वह टाल मटोल करने लगा। जिस पर उन्हें संदेह हुआ तो उउन्होंने उक्त जमीन की खसरा निकलवायी तो पता चला कि उक्त अमरजीत सिंह के नाम पर केवल डेढ़ एकड़ ही जमीन है। बाकी की डेढ़ ऐकड़ जमीन उसके भाईयों प्रीतम सिंह व गुरकरन सिंह के नाम पर है ।

जब डॉक्टर मयंक ने अमरजीत सिंह से कहा कि तुमने मुझे धोखा देकर मेरे साथ चार सौ बीसी करके जमीन बेचने के बहाने मुझसे 2 करोड़ 40 लाख 50 हजार रूपये की ठगी की है तो अमरजीत सिंह बोला कि डेढ़ एकड़ जमीन की रजिस्ट्री मैं करवा कर दूंगा और बाकी डेढ़ एकड़ जमीन की रजिस्ट्री अपने भाईयों से करवा दूँगा। लेकिन उसके बाद भी अमरजीत सिंह ने उक्त तीन एकड़ जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवायी ।

डॉक्टर मयंक ने बताया कि अब अमरजीत सिंह उन्हें तरह-तरह की धमकी दे रहा है तथा विदेश भाग जाने की भी धमकी दे रहा है। दिनांक 17.09.2023 को वे उसके घर गये तो अमरजीत और उसका पुत्र गुरप्रीत सिंह घर पर थे। मैने पैसों की बात की तो दोनों बाप बेटे गाली गलौच करने लगे और बोले कि हमारे गुण्डों से सम्बन्ध हैं। गुरप्रीत ने कहा कि मैं कनाडा से ही मर्डर करा दूँगा।

डॉ. मयंक ने कहा कि वैसे भी काशीपुर में कनाडा से मर्डर हो चुका है। वे बहुत ज्यादा डर गये हैं। उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा चिन्ता हो रही है । उक्त अमरजीत सिंह उनके पैसे हड़पना चाहता है और पैसे न देने पड़े, इसलिए धमका रहा है । उन्होंने उक्त सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

डॉक्टर मयंक अग्रवाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अमरजीत सिंह, गुरुप्रीत सिंह पुत्र अमरजीतसिंह, रणदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, प्रीतम सिंह व गुरूकरन सिंह पुत्रगण अवतार सिंह व हरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह के विरुद्ध धारा 420, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताल चौकी इंचार्ज एसआई नवीन बुधानी के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here