मिजोरम विधानसभा में सबसे कम उम्र की महिला विधायक बनीं बैरिल वन्नेइहसांगी

1
1163
मिजोरम विधानसभा में सबसे कम उम्र की महिला विधायक बैरिल वन्नेइहसांगी

महानाद डेस्क : पूर्व टीवी एंकर बैरिल वन्नेइहसांगी मिजोरम विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली सबसे कम उम्र की महिला विधायक बन गई हैं। आइजोल दक्षिण-3 निर्वाचन क्षेत्र से जेडपीएम की 32 साल की ने अपने प्रतिद्वंदी को 1414 वोटों से राया। बेरिल ने शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी से कला में स्तातक की डिग्री प्राप्त की है। बेरिल पहले एक रेडियो जॉकी थी तथा बाद में वे टीवी एंकर बन गईं।

आपकोबता दें कि 4 दिसंबर को हुई मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना में 40 में से 27 सीटें जीतकर जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने अपनी सरकार बनाई है। इस जीत के साथ ही बैरिल वन्नेइहसांगी मिजोरम विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली सबसे कम उम्र की महिला विधायक बन गई।

बता दें कि बेरिल इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं और उनके 2.52 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। चुनाव आयोग में दिये हलफनामे के अनुसार, बैरिल पहले आइजोल नगर निगम (एएमसी) में पार्षद रह चुकी हैं। बैरिल के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

जेडपीएम की विधायक चुनी गईं बैरिल वन्नेइहसांगी हमेशा से लैंगिक समानता और इस मुद्दे के प्रति अपने समर्थन के बारे में मुखर रही हैं। उनका कहना है कि किसी महिला के लिए अपनी पसंद का कुछ भी करने में लिंग कोई बाधा नहीं होनी चाहिए। मैं सभी महिलाओं को बताना चाहती हूं कि हमारा लिंग हमें वह सब कुछ करने से नहीं रोकता है जो हमें पसंद है और जिसे हम आगे बढ़ाना चाहते हैं। यह हमें किसी चीज को अपनाने से नहीं रोकता हैं। मेरा हर महिला को संदेश है कि चाहे वे किसी भी समुदाय या सामाजिक तबके से हों, अगर वे कुछ करना चाहती हैं तो उन्हें करना चाहिए।

विदित हो कि मिजोरम विधानसभा चुनाव में केवल तीन महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। चुनाव में 174 उम्मीदवारों में से केवल 16 महिलाएं मेदान में उतरी थीं। उनमें से दो महिलाओं ने दो-दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here