उत्तराखंड : कई आईएएस के ट्रांसफर, मीनाक्षी सुंदरम को मिली उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड की जिम्मेदारी

145
2244

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड शासन ने कल देर रात कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम को उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

आईएएस विनोद सुमन से सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल वापस लेकर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव दीपेन्द्र चौधरी से कृषि और कृषक कल्याण का प्रभार हटाकर सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन व प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी दी गई है।

अपर सचिव विनीत कुमार को आईटीडीए और निदेशक यूसैक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें ये जिम्मेदारी आईएएस नितिका खंडेलवाल के मैटरनिटी लीव पर जाने के कारण दी गई है।

अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान से निदेशक उद्यान का प्रभार वापिस ले लिया गया है।

श्रमायुक्त हल्द्वानी दीप्ति सिंह को निदेशक उद्यान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here