विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दोनों शातिर चोर नशेड़ी हैं और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार व एसपी अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के के निर्देशन में थाना आईटीआई क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं को खुलासा करने के लिए आईटीआई थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में पुलिस की टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से क्षेत्र में हुई चोरी की 2 घटनाओं का खुलासा करते हुए अभियुक्त शादाब उर्फ मुन्ना (28 वर्ष) पुत्र भूरा उर्फ इकबाल निवासी नई बस्ती, मुण्डो के पास, ठाकुरद्वारा जनपद-मुरादाबाद को गिरफ्तार कर उसकी निाानदेही पर
1-एक काले रंग की एलईडी 32 इंच एलजी कम्पनी।
2-एक अंगूठी लेडीज, 3दृअंगूठी जेन्ट्स।
4-एक जोडी कान के कुण्डल।
5-एक मंगलसूत्र का पैण्डल जिसपर नीचे लटकन लगी है। तथा
6दृ एक काले रंग की बिना नंबर स्कूटी। बरामद की गई।
वहीं, दूसरे अभियुक्त आसिफ (18 वर्ष) पुत्र मौ. हुसैन निवासी नई बस्ती, मुण्डो के पास, ठाकुरद्वारा जनपद-मुरादाबाद से
1- एक कमरबन्द सफेद धातु व 20 छोटे रंग बिरंगी फूल व लटकन लगी है।
2-एक मंगलसूत्र चैन सहित सफेद धातु।
3-दो हथफूल जिसमें 5-5 अंगूठी लटकन से जुड़ी हैं तथा
4-एक कमरगुच्छा बरामद हुआ।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि दोनों अभियुक्त स्मैक का नशा करने के आदी हैं। दोनों ने दिनांक 26-12-2023 की रात्रि मे दुर्गा कालोनी, गिरिताल, काशीपुर के एक घर मे घुसकर घर का ताला सरिये से तोड़कर घर के अन्दर अलमारी का लॉक तोड़कर व एक नोटों की माला जिसमें 5,000 रुपये के नोट लगे थे, चोरी कर लिये।
वहीं, उसी दिन पशुपति विहार, काशीपुर के दूसरे घर का ताला तोड़कर घर से यह स्कूटी डुएट चोरी की थी। पकड़े जाने के डर से नंबर प्लेट उतारकर ठाकुरद्वारा में ही मैकेनिक की दुकान पर स्कूटी पर काला रंग के पेन्ट करा दिया था।
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।