जसपुर (महानाद) : एक महिला का बैग छीनकर फरार हुए 2 झपटमारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि मौ. गुजरातियान निवासी सर्वेश देवी पत्नी राजेश सिंह ने पुलिस को तहरीरदेकर बताया था कि दिनांक 04.01.2024 को एक बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति रास्ते में चलते समय उसके हाथ से एक बैग झपट्टा मारकर ले गये, जिसमे उसका सरकारी मोबाइल तथा अन्य दस्तावेज मौजूद थे। तहरीर के आधार पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उच्चधिकारियों के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 10.01.2024 को एसआई ललित सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बाइक संख्या यूपी 21 सीडी 0805 को कासमपुर तिराहे पर रोककर पूछताछ की गई तो चालक ने अपना नाम नकुल तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मनीष बताया। दोनों की तलाशी के दौरान बरामद मोबाईल के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने तथा शिकायतकर्ता महिला को मौके पर बुलाकर उक्त लडकों की पहचान उन्हीं चोरों के रूप में हुई तथा मोबाइल भी वहीं बरामद हुआ।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 411/34 आर्ठपीसी की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्तों को मय बाइक के गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेशकर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता –
1. नकुल (20 वर्ष) पुत्र राजेंद्र निवासी पीपली घनश्याम, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद।
2. मनीष (22 वर्ष) पुत्र सुनील कुमार निवासी जटपुरा महावतपुर, अफजलगढ़, जिला बिजनौर।ं