क्रेप्टो करेंसी में फायदा कमाने के चक्कर में ‘सीधे-साधे सज्जन’ व्यक्ति ने गंवाये 4 लाख 75 हजार रुपये

0
3149

जसपुर (महानाद) : क्रेप्टो करेंसी में फायदा कमाने के चक्कर में एक ‘सीधे-साधे सज्जन’ व्यक्ति ने 4 लाख 75 हजार रुपये गंवा दिये। व्यक्ति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौ. जुलाहान, जसपुर निवासी फिरोज आलम पुत्र आबिद हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक सीधा-साधा सज्जन व्यक्ति है। उसने क्रेप्टो करेंसी में ट्रेडिंग के लिए 1,75,000/-रुपये की धनराशि ऑनलाइन किस्तों में टेली ग्राम के माध्यम से ट्रान्सफर की थी जिसे उसे अपने कारोबार में फायदा हो सके और अपना जीवन यापन कर सके।

फिरोज ने बताया कि उसे उक्त टेलीग्राम वाले व्यक्ति का नाम व पता नहीं पता है। जब उसने उक्त व्यक्ति से कहा कि आप मेरा पैसा व फायदा वापस कर दो तो उस व्यक्ति ने कुल फायदा व मूल रकम यानि 7,90,000 रुपये वापस करने का वादा किया और कहा कि आप मेरे उक्त खाते में 3 लाख रुपये ट्रांसफर कर दो, मैं आप को आप की प्रॉफिट सहित कुल धनराशि आप के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दूंगा। जिस पर उसने उक्त नामालूम व्यक्ति के उक्त टेलीग्राम खाते में 3 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये। जिसके बाद उस व्यक्ति ने उन्हें एक अन्य टेलीग्राम खाते पर बात करने को कहा।

उक्त नये व्यक्ति ने उनसे कहा कि आप अपना बैंक खाता सेंड करो जिस पर उसने अपना बैंक खाता भेज दिया। एक घंटे बाद एक महिला ने उससे संपर्क किया और कहा कि आप की क्रेप्टो करेंसी के पॉइंट कम हो गए हैं, आप क्रेप्टो करेंसी के खाते में 6 लाख रुपये और डाल दो तो आप को टोटल रकम 13,90,000 रुपये मिल जायेगी। जिस पर उसने कहा कि अब उसके पास कोई पैसा नहीं है, उसके पास जो पैसे थे वह आप के साथ लगा दिए हैं। जिस पर महिला ने कहा कि अगर आप पैसा नहीं लगाओ तो आप की कुल रकम खत्म हो जायेगी। तब उसने उससे कहा कि आप मेरी असल रकम 4,75,000/-रुपये ही वापस करा दो तो महिला ने रकम वापस करने से मना कर दिया और फिर उससे बात करना बदकर दिया।

फिरोज ने बताया कि इसके बाद उसे शक हुआ कि उक्त लोगों ने उसे झांसे में लेकर उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके 4,75,000 रुपये ठग लिये हैं। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही की मांग की है।

फिरोज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुरेन्द्र प्रतापसिंह बिष्ट के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here