नियंत्रित गति में चलायें गाड़ी, रामनगर-काशीपुर रोड पर लग गया है ‘डिजिटल रडार स्पीड डिस्प्ले बोर्ड’

1208
12909
‘डिजिटल रडार स्पीड डिस्प्ले बोर्ड’

रामनगर (महानाद) : काशीपुर-रामनगर रोड पर आने-जाने वाले वाहन चालक अब अपनी गाड़ी ध्यान से चलायें। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ओवरस्पीड से होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने रामनगर-काशीपुर रोड पपर ‘डिजिटल रडार स्पीड डिस्प्ले बोर्ड’ लगवा दिया है। अब रडार स्पीड डिस्प्ले बोर्ड दूर से ही वाहन चालक की स्पीड पकड़ लेगा जो वाहन चालकों को अपने वाहन की गति को निर्धारित गति में रहने के लिए प्रेरित करेगा।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर आज दिनांक 16.01.2024 को यातायात निरीक्षक आदेश कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ रामनगर क्षेत्र में काशीपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु सिंह ढाबा, पीरूमदारा क्षेत्र में रडार गति सीमा बोर्ड (डिजिटल रडार स्पीड साईन बोर्ड) लगाया गया, जिससे इस हाईटेक उपकरण से वाहन चालकों को उनकी गाड़ी की गति की सूचना मिल सके।

आदेश कुमार ने बताया कि जब कोई वाहन इस साइन बोर्ड के पास से गुजरेगा, तो उसकी गति साइन बोर्ड पर प्रदर्शित हो जाएगी। चालक द्वारा अपने वाहन की गति सीमा देखने पर यदि वाहन की रफ्तार अधिक होगी तो वह अपने वाहन की रफ्तार को स्वयं से कम कर लेंगे। जिसकी सहायता से ओवर स्पीड के वाहनों में लगाम लगेगी तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा बोर्ड वाहन चालकों को अपनी गाड़ी की गति को निर्धारित गति में रहने के लिए प्रेरित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here