विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 27 जनवरी 2024 को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमरजीत साहनी द्वारा नगर निगम कर्मियों के साथ अभियान चलाते हुए सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन काशीपुर द्वारा संचालित शौचालय की प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में छापेमारी की गई, जिसमें मौके पर स्टेडियम के पास स्थित शौचालय में डस्टबिन में डिस्पोजल गिलास, डस्टबिन फुल तथा शौचालय के बाहर कूड़े में आग जलाने के निशान पाए गए। इसके अतिरिक्त स्थानीय ठेला व्यवसायकों द्वारा प्रति व्यक्ति 10 रुपये शौचालय शुल्क वसूल किए जाने हेतु बताया गया।
मौके पर पाई गई शिकायतों के क्रम में प्रबंधक सुलभ इंटरनेशनल सर्विस को नोटिस जारी कर तीन दिन भीतर फोटोग्राफ सहित जवाब दाखिल किए जाने हेतु आदेशित किया गया है।
वहीं, नगर में प्रतिबंधित पॉलीथिन /कूड़ा गंदगी तथा अतिक्रमण करने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 11 चालान कर 4 किलो पॉलिथीन जब्त करते हुए 3,900 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। कोणार्क ग्लोबल सर्विस द्वारा माता मंदिर रोड से 4ः06 पर कूड़ा निस्तारण न किए जाने के कारण 5000 रुपये का जुर्माना तथा 10 प्रतिष्ठान स्वामियों के द्वारा धनराशि जमा न करने के कारण 35000 हजार रुपये के चालान नोटिस जारी जारी किए गए।