रामनगर ब्रेकिंग : एमपी कॉलेज के मैदान में बैठे युवक पर जानलेवा हमला

0
766

रामनगर (महानाद): खताड़ी निवासी 2 युवकों ने एमपी कॉलेज के मैदान में बैठे एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच शुरु कर दी है।

मोतीमहल, रामनगर निवासी संजीव कश्यप पुत्र स्व. सुखवासी कश्यप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 1.2.2024 की दोपहर के 1.30 से 2.00 बजे के बीच उसका पुत्र लक्की कश्यप अपने दोस्तों के साथ एमपी कॉलेज के फील्ड में बैठा था कि तभी अबुजर पुत्र बिलाल निवासी मीट मार्केट खताड़ी, रामनगर व सैफ कुरैशी पुत्र मौ. शमीम निवासी बड़ी मस्जिद, खताड़ी, रामनगर ने आकर उनके बेटे के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरु कर दी तथा तमन्चे की बट से उसके बेटे के सिर पर वार कर घायलकर दिया। जब उनके बेटे ने इनसे बचने की कोशिश की तो उन लड़कों में से 1 लड़के ने तमन्चे से उनके बेटे के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। उनका बेटा उस फायर से किसी तरह बच गया। जाते जाते दोनों युवक उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए फायर स्टेशन की तरफ भाग गये।

संजीव कश्यप ने बताया कि उसके बेटे के दोस्तों ने उनके बेटे को बेहोशी हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उसके सिर में टांके लगे और उसका इलाज हुआ। उन्होंने उनके बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले युवकों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त दोनों युवकों के खिलाफ धारा 307, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई तारा सिंह राणा के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here