काशीपुर : छात्रा को जान से मारने की कोशिश करने वाला फरदीन गिरफ्तार, किसी वकील ने नहीं की पैरवी

0
1476

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी के सख्त एक्शन में काशीपुर पुलिस ने मात्र 8 घंटे में छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले फरदीन को गिरफ्तार कर किया। वहीं जब पुलिस ने फरदीन और उसके साथी को कोर्ट में पेश किया तो वकीलों ने उसका केस लड़ने से इंकार कर ऐसे अपराधियों को संदेश दिया कि वकील भी गलत कार्य करने वाले का साथ नहीं देंगे और ऐसे अपराधियों का केस नहीं लड़ेंगे।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ अनुषा वडोला ने बताया कि दिनंाक 12.02.2024 गुरुद्वारे के पास फरदीन नाम के युवक ने ट्यूशन पढ़ने जा रही युवती पर पाटल से जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था। जिस पर छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर फरदीन के खिलाफ धारा 147/307/354/452/323/504/506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

शहर के बीचों बीच दिन दहाड़े हुई सनसनी घटना के खुलासे के लिये एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी के आदेशानुसार एसपी/सीओ काशीपुर के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी द्वारा एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई विपुल जोशी, एसआई सुनील सुतेड़ी तथा एसआई संतोष कुमार देवरानी के नेतृत्व में पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया तथा पीड़िता और उसके परिजनों की सुरक्षा हेतु एएसआई अजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को नियुक्त किया गया ।

एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई विपुल जोशी, सुनील सुतेड़ी, संतोष देवरानी तथा मनोज जोशी द्वारा पतारसी एवं सुरागरसी करते हुये अभियुक्तगणों के घर पर दबिश दी गयी तो अभुियक्त के घरवाले अपने-अपने घर पर ताला लगा कर फरार हो गये। वहीं मुखबिर की सूचना पर आज घटना के मुख्य अभियुक्त फरदीन व सह अभियुक्त रऊफ को गिरफ्तार किया गया। मुख्य अभियुक्त फरदीन के कब्जे से एक अदद नाजायज तंमचा 32 बोर मय दो जिन्दा कारतूसों के बरामद हुआ तथा उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पाटल बरामद किया गया तथा अवैध तंमचा बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त फरदीन के विरुद्ध अलग से धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान फरदीन ने बताया कि वह अपने मौहल्ले की एक लड़की से पिछले काफी लम्बे समय से एकतरफा प्यार करता है और उस लड़की से शादी करना चाहता है। इस सम्बन्ध में उसके घर वाले भी राजी हैं लेकिन लड़की के दूसरे धर्म से होने के कारण लड़की के घर वालों को आपत्ति थी। जिस कारण लड़की के परिवार वालों के द्वारा उसके विरुद्ध थाना काशीपुर में तीन मुकदमे भी लिखवाये गये थे। कोर्ट कचहरी के चक्कर से परेशान होकर उसने अपने मन में ठान लिया कि वह आखिरी बार लड़की पर शादी के लिये दबाब बनायेगा और अगर वह नहीं मानी तो उसको जान से मार दूंगा।

फरदीन ने बताया कि अपनी योजना के अनुसार उसने कल दिनांक 12.02.2024 को शाम के करीब 3 बजे के आसपास लाहोरियान मौहल्ले से मुल्लाजी की दुकान से 150 रुपये का पाटल खरीदा तथा एक तमंचा और दो कारतूस उसके पास पहले से ही रखे हुये थे। रास्ते में लड़की को अपनी बहन के साथ आता देख उसका रास्ता रोककर शादी के लिये कहा। लड़की के द्वारा मना करने पर योजना के अनुसार अपने परिवार के लोगों के कहे अनुसार उसने पाटल से युवती को जान से मारने की नीयत से उसके सिर व हाथ में वार किये। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये जिस पर डर की वजह से वह पाटल लेकर वहाँ से भाग गया और उसी समय मेरे परिवार के लोग भी वहाँ से भाग गये। फरदीन ने बताया कि आज पुलिस द्वारा पीछा करने पर जान बचाने के लिये पुल से नीचे कूद गया जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि उक्त फरदीन पहले भी जेल जा चुका है तब इसने नकली मार्क्सशीट लगाकर अपने को नाबालिग साबित कर जमानत ले ली थी। अब इस मामले में भी इसके ऊपर धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

फरदीन का आपराधिक इतिहास –
1- एफआईआर नम्बर 652/19 धारा 354/323/506 भादवि
2- एफआईआर नम्बर 229/21 धारा 354/323/506 भादवि
3- एफआईआर नम्बर 420/22 धारा 323/341/504/506 भादवि
4- एफआईआर नम्बर 62/24 धारा 147/307/354/452/323/504/506 भादवि
5- एफआईआर नम्बर 63/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई विपुल जोशी, मनोज जोशी, सुनील सुतेड़ी, संतोष देवरानी, कंचन पड़लिया, एएसआई प्रकाश बोरा, कां. प्रेम कनवाल, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, गिरीश मठपाल, ईश्वर सिंह, गजेन्द्र गिरी, किशोर फर्त्याल, सुरेन्द्र सिंह, दीपक जोशी, रमेश पाण्डेय, अनिल कुमार, अमरदीप सिंह, मनोज कुमार, एसपीओ राहुल तथा माजिद शामिल थे।

वहीं अपराधियों की कोर्ट में पेशी के दौरान बार एसो. के सचिव नृपेन्द्र कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, अभिताभ सक्सेना, विशाल भारद्वाज, अमरजीत सिंह, सनत कुमार पैगिया, सोनल सिंघल, अमित रस्तौगी, अफसर अली, सरफराज अली, केडी भट्ट आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here