जसपुर : श्मशान जीर्णोद्धार कमेटी ने किया ‘स्वर्ग वाहन’ का प्रबंध

0
249

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : श्मशान जीर्णाेद्धार कमेटी रजि. जसपुर की पहल पर शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए ‘स्वर्ग वाहन’ सेवा का प्रबंध किया गया है। बुधवार को विधायक आदेश चौहान की मौजूदगी में इससेवा का शुभारंभ किया गया।

आपको बता दें कि नगर के कुछ दानदाताओं के सहयोग से लगभग आठ लाख से अधिक कीमत के स्वर्ग वाहन सेवा को क्षेत्रवासियों के लिए शुरू किया गया है। नगर के गणमान्यों की मौजूदगी में इस सेवा को शुरू किया गया। विधायक आदेश चौहान ने स्वर्ग वाहन को मोक्ष धाम तक चलाकर इस सेवा का शुभारंभ किया।

मोक्ष धाम सेवा समिति के अध्यक्ष विश्वपाल विश्नोई ने बताया कि मृतक को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक ले जाने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगर के दूर दराज के इलाकों से शव को लाने में काफी समय लगता था। इन मुश्किलों के मद्देनजर स्वर्ग वाहन का प्रबंध नगरवासियों के सहयोग से किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सेवा के लिए एक निर्धारित शुल्क रखा गया है तथा इस सेवा के लिऐ एक संपर्क नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर संपर्क किया जा सकता है।

इस दौरान कमेटी अध्यक्ष विश्वपाल विश्नोई, मंत्री राजाराम राजपूत, प्रमोद कुमार, प्रदीप गोयल, संजय कुमार, तरुण बंसल, विनोद मिस्त्री, सुधीर विश्नोई, हरीश ग्रोवर, हरिओम अरोड़ा, खूब सिंह चौहान, विनोद प्रजापति, विवुधेश कौशिक, तरुण गहलौत, चंद्रपाल सिंह चौहान, विनोद अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here