काशीपुर : 75 साल के वृद्ध को बेटे-बहू ने मारपीट कर घर से निकाला

0
891

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कलियुगी बेटे-बहू ने एक 75 साल के वृद्ध को मारपीट कर घर से निकाल दिया। वृद्ध ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बहू-बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसके बहू-बेटे को उसके घर से निकाले जाने की मांग की है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर तहरीर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

मो. महेशपुरा निवासी सरफराज पुत्र शमशुद्दीन ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखकर बताया कि उनकी उम्र 75 वर्ष से अधिक हो गई है। उनका पुत्र इरशाद एवं पुत्रवधु रुकसाना रोज उनके साथ मारपीट एवं गाली गलौच करते हैं। जिससे उन्हें काफी चोटें आई हुई हैं तथा उनके हाथ में भी फ्रैक्चर है। जिससे वह अत्यधिक परेशान हैं।

सरफराज ने बताया कि इस प्रकार की घटना उनके साथ पहले भी कई बार की गई है जिससे पीड़ित होकर उन्होंने अपने पुत्र को अपनी प्रोपर्टी से बेदखल कर दिया था। यह घर उन्होंने स्वयं के पैसे से खरीदा हुआ है। यह कोई पुश्तैनी जमीन नहीं है। सरफराज ने बताया कि उनके द्वारा बेदखल किये जाने के बाद उनका बेटा और बहू कुछ सालों तक दूसरी जगह किराये पर रहे। अब उनके पास आकर माफी मांगी और कहा कि हम आपकी पूरी देखभाल करेंगे, दवाई इत्यादि का खर्च भी हम करेगें तथा आपको अपने खर्च इत्यादि के लिए रोजाना के 50 रुपये भी दिये जायेंगे, आप हमें अपने साथ ही रख लिजिए।

सरफराज ने बताया कि उनकीबातों पर विश्वास कर उन्होंने अपने बेटे और बहू को अपने साथ रख लिया, लेकिन थोड़ा समय बीतने के बाद उनका बेटा ओर बहू अपनी पुरानी हरकतों पर आकर उन्हें मारने पीटने लग गये तथा खाना पीना सब देना बंद कर दिया एवं खाने में जहर इत्यादि देकर मारने की कोशिश भी की गई और फिर उन्हें उनके ही घर से निकाल दिया।

सरफराज ने कहा कि उन्हें अपने बेटे और बहू से अपनी जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस से उनके बेटे और बहू को उनके घर से निकालने की गुहार लगाई है।

सरफराज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उनके बेटे बहू इरशाद और रुकसाना के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई अजीत सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here