साइबर ठगों के जाल में फंसकर पिंकी ने लुटा दिये 1 लाख 8 हजार

0
630

रुद्रपुर (महानाद) : साइबर ठगों के जाल में फंसकर एक युवतनी ने अपने 1 लाख 8 हजार लुटा दिये। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

प्रबल सिटी,बगबाड़ा रोड, रुद्रपुर निवासी पिंकी पुत्री मोहनराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 1.12.2023 को उसके व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब देने का ऑफर आया। जिसमें रिव्यू देने पर 50 रुपये देने की बात कही गई और उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ दिया गया।

पिंकी ने बताया कि दिनांक 3.12.2023 को एक प्रीपेड टास्क करने को कहा गया। जिसमें मुझे पहले 1000, 1200 और फिर 50 रुपये देने पर उन्होंने उसके पैसे कमीशन के साथ वापस कर दिये। फिर उसके द्वारा एक और प्रीपेड टास्क करने को कहा गया जिसमें उन्होंने उससे पहले 1000 रुपये लिए और मेरे वापस मांगने पर उन्होंने कहा कि अपने बाकी 3 ऑर्डर करो तब मिलेंगे।

 

पिंकी ने बताया कि फिर उन्होंने उससे 5,599 रुपये मांगे गये। उसके देने पर उन्होंने कहा कि बाकी के 2 ऑर्डर और करो तब आपके पैसे वापस मिलेंगे। अब उन्होंने उसे 3 बार में 8,900 रुपये देने को कहा। उसके देने के बाद उन्होंने उसके 35,000 वापिस करने के बदले 60,000 रुपये की मांग करने लग गये। पिंकी ने लालच में आकर 3 बार में 60,000 हजार रुपये डाल दिये। इस प्रकार उसने उन्हें कुल 1 लाख 8 हजार रुपये दे दिये। पिंकी द्वारा पैसे वापस मांगने पर उन्होंने कह दिया कि आपका क्रेडिट स्कोर 3 कम है और पैसे वापस करने के लिए 75,000 की मांग करने लगे। उसने 75,000 रुपये नहीं डाले, क्योंकि उसे शक हो गया था कि वे लोग उसके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।

पिंकी ने पुलिस से उक्त साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर उसके पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66डी तथा आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here