सीएम पोर्टल पर दर्ज अधिकांश शिकायतों पर विभागों द्वारा डाली जा रही हैं झूठी और गलत अपडेट : नरेश खुराना

21
2338

हल्दुआ (महानाद) : एडवोकेट नरेश खुराना ने आरपोप लगाया है कि सीएम पोर्टल पर दर्ज अधिकांश शिकायतों पर विभागों द्वारा झूठी और गलत अपडेट डाली जा रही हैं।

जसपुर क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ साहू निवासी एडवोकेट नरेश खुराना ने अपने गांव में एक तालाब की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण एवं सीसी रोड के संबंध में ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत को एवं खंड विकास कार्यालय में लिखित प्रार्थना पत्र दिए, किंतु 2 साल के बाद भी इन दोनों समस्याओं के संबंध में कोई भी कार्यवाही ग्राम प्रधान, जिला पंचायत एवं खंड विकास कार्यालय द्वारा नहीं की गई।

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत उन्होंने सीएम पोर्टल पर पंचायतीराज विभाग को इन दोनों समस्याओं के संबंध में शिकायत दर्ज कराई तो विभाग द्वारा उनकी शिकायतों पर बिना समस्या का समाधान किये यह अपडेट दी गई कि समस्या का निराकरण कर दिया गया है जबकि खुराना का कहना है कि स्थल पर समस्या है वह ज्यों की त्यों बनी हुई है, किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं हुआ है और विभाग द्वारा गलत एवं झूठी अपडेट दर्ज कर दी गई है।

नरेश खुराना का कहना है कि यदि एक शिक्षित और जागरुक व्यक्ति की शिकायत पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पोर्टल पर झूठी अपडेट दर्ज की जाएगी तो एक अशिक्षित, गरीब और लाचार व्यक्ति की समस्या पर विभाग किस प्रकार से कार्यवाही कर सकेंगे। खुराना का कहना है की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पोर्टल पर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए जाने चाहिए कि वह शिकायतकर्ता की शिकायत पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में सत्य स्पष्ट एवं पारदर्शिता के आधार पर निराकरण करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here