पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नगर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों और भाजपा नेताओं के बीच का संग्राम अब खत्म होता दिख रहा है। सीएचसी जसपुर के कनिष्ठ सहायक ने सीएमओ को पत्र भेजकर भाजपा नगर अध्यक्ष के खिलाफ की गई शिकायत को वापिस ले लिया है।
आपको बता दें कि जन शिकायतों पर चिकित्साधीक्षक डॉ. हितेश शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर से हटाए जाने के प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया है। अस्पताल के कनिष्ठ सहायक ने सीएमओ को पत्र लिखकर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने की मांग की है। कनिष्ठ सहायक मनदीप सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबोधित पत्र प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक टी पूजा को देकर कहा कि 28 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर के कार्यालय कक्ष नंबर 3 में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं उनके सहयोगियों द्वारा किए गए व्यवहार के संबंध में जानकारी के अभाव एवं परस्थिति बस शिकायत की गई थी। अब वह किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाहते हैं।
वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि षड्यंत्र के तहत फंसाने के लिए डॉक्टर हितेश शर्मा द्वारा कनिष्ठ सहायक से शिकायत कराई गई थी।
बता दें कि लगातार शिकायतें होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर के चिकित्साधीक्षक हितेश शर्मा को शासन द्वारा हटा दिया गया था। लेकिन आदेश के एक सप्ताह बाद भी चिकित्साधीक्षक द्वारा कार्यभार नहीं छोड़ा गया था। जिस पर 28 फरवरी को भाजपाईयों ने अस्पताल पहुंचकर चिकित्सा अधीक्षक से शासन के आदेश का पालन करते हुए कार्यभार छोड़ने की मांग की।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने बताया की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि चिकित्साधीक्षक हितेश शर्मा का व्यवहार एवं कार्यशैली संतोषजनक नहीं थी। जिससे जनता एवं स्टाफ में आक्रोश पनप रहा था तथा उनकी हिटलर शाही से जनता त्रस्त थी। उक्त समस्या के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड सरकार को अवगत कराया गया। स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड शासन चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, अपर सचिव कार्यालय द्वारा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेश शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैणामानपुर, अल्मोड़ा एवं धीरेंद्र मोहन गहलौत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैणमानपुर, अल्मोड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर तत्काल प्रभाव से संबद्ध किया गया है।
डॉ. धीरेन्द्र मोहन गहलोत द्वारा आदेश का पालन करते हुए तत्काल कार्यभार ग्रहण कर लिया गया। लेकिन आदेश के एक सप्ताह बाद भी डॉ. हितेश शर्मा अस्पताल में ही चिकित्साधीक्षक की कुर्सी पर जमे हुए थे। भाजपा नगर अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि षड्यंत्र के तहत फंसाने के लिए डॉ. हितेश शर्मा ने कनिष्ठ सहायक मनदीप सिंह से भाजपाइयों के खिलाफ जबरदस्ती शिकायत कराई गई थी।
बता दें कि बीते रोज सरकारी अस्पताल के पूर्व चिकित्साधीक्षक ने अपने स्थानांतरण के बाद वर्तमान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह चौहान के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था। सोशल मीडिया पर भेजे वीडियो के साथ डॉक्टर हितेश कुमार शर्मा ने लिखकर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह चौहान पर गुंडागर्दी के तहत गाली-गलौज करते हुए लठ्ठ मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।
उक्त मनदीप सिंह ने पुनः एक पत्र प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर टी पूजा के माध्यम से सीएमओ को भेजकर अपनी शिकायत वापस ले ली है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।