रुद्रपुर (महानाद) : नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में नामांकन के तीसरे दिन आज 22 मार्च शुक्रवार को 1 नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर उदयराज सिंह से लिये गये। जिसमे अजय भट्ट पुत्र कमलापति भट्ट (भारतीय जनता पार्टी) निवासी रानीखेत के लिये लक्ष्मण सिंह खाती पुत्र किशन सिंह खाती गांधी नगर, लालकुआं द्वारा नामांकन पत्र के 4 सैट लिये गये। नामांकन के तीसरे दिन भी किसी के द्वारा नामांकन नहीं किया गया।
इस दौरान डेजिगनेटेड रिटर्निंग आफिसर मनीष बिष्ट मौजूद थे।